जयपुर में सुबह मचा मौत का कोहरामः शराबी कार चालक ने 4 को कुचला, चादर में समेटना पड़े 2 लोगों के जिस्म

Published : Jan 09, 2023, 12:18 PM IST
जयपुर में सुबह मचा मौत का कोहरामः शराबी कार चालक ने 4  को कुचला, चादर में समेटना पड़े 2 लोगों के जिस्म

सार

राजस्थान के जयपुर शहर में सोमवार सुबह सवेरे हाइवे पर दर्दनाक हादसा सामने आया। शराबी कार चालक ने 4 लोगों को कुचल दिया। घटना में 2 लोगों की मौके पर ही जान चली गई वहीं 2 का गंभीर हालत में इलाज जारी है।

जयपुर (jaipur). राजस्थान के जयपुर शहर में आज सवेरे सवेरे यानि सोमवार 9 जनवरी के दिन मौत ने कोहराम मचा दिया। हाइवे पर एक शराबी कार चालक ने लोगों को कुचलना शुरु कर दिया। जो भी सामने आया वह कई फीट दूर तक जाकर गिरता ही दिखा। बताया जा रहा है कि पांच लोगों को जोरदार टक्कर मारी गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में लगा लोहे का भारी भरकम बोनट पिचक गया। सड़क पर खून ही खून फैल गया। लाश के अवशेषों को पुलिस चादर में भरकर ले गई। जयपुर के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है।

हाई स्पीड कार के सामने जो भी आया, कुचल दिया गया
गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि आज सवेरे एक कार चालक ने कई लोगों को कुचल दिया। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि कार के सामने कोई नहीं टिक सका। पुलिस ने बताया कि अणतपुरा - चिमनपुरा मोड से होते हुए युवक अपने काम पर जा रहे थे। नजदीक ही स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाले चारों कर्मचारी फैक्ट्री नहीं पहुंच सके। कार चालक ने चारों को टक्कर मार दी।

दर्दनाक मौत देकर भागने की फिराक में था, पर लोगों ने दबोचा
एक की लाश तो कार के नीचे फंस गई। जैसे तैसे कार चालक को रोका गया। वह भागने की कोशिश में था लेकिन उसे दबोच लिया गया। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि चारों कार्मिक टोंक जिले के रहने वाले थे। हादसे में रामराज और घासीराम की मौत हो गई। जबकि मनीष और एक अन्य कार्मिक घायल हो गया। दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

दर्दनाक मंजर देख, जान बचाने भागे लोग
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि कार चालक मोड के नजदीक तो धीरे धीरे ही कार चला रहा था लेकिन अचानक उसने कार की स्पीड बहुत तेज कर दी। जो भी सामने आया बस उड़ता हुआ और दूर जाकर गिरता हुआ ही दिखाई दे रहा था। लोग भागकर जान बचा रहे थे। अगर कार चालक कुछ दूर और चला जाता तो मरने वालों की संख्या और ज्यादा बढ़ सकती थी।

यह भी पढ़े- राजस्थान में मौत का तांडव: सवारियों से भरी बस ट्रक से टकराई, शीशे तोड़ सड़क पर बिछ गई लाशें, खौफनाक था मंजर

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची