जयपुर में बीच सड़क गैंगवार, बच्ची को लेकर आ रहे हिस्ट्रीशीटर को पहले गोली मारी, फिर कुल्हाड़ी से काट दिया सिर

राजस्थान के पिंक सिटी जयपुर में बुधवार के दिन गैंगवार की घटना सामने आई है। जिसमें आरोपियों ने दिन दहाड़े हिस्ट्रीशीटर को पहले गोली मारी फिर सिर पर हमला कर दिया। पीड़ित को गंभीर  हालत मे भर्ती कराया गया है। वारदात का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। 

Sanjay Chaturvedi | Published : Aug 25, 2022 4:00 PM IST

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में गैंगवार की एक बड़ी घटना सामने आई है। बदमाशों ने एक हिस्ट्रीशीटर की बीच सड़क जान देने की कोशिश की। पहले तो उसे गोली मारी लेकिन मिस फायर हो गया। उसके बाद जब वह भागने लगा तो सरिए से उसे पीटा और सिर में कुल्हाड़ी मार दी। जिस जगह यह घटना हुई उस जगह वहां से कई लोग गुजर रहे थे। हिस्ट्रीशीटर के साथ उसकी बेटी थी, जिसे वह स्कूल से लेकर घर लौट रहा था। पूरी घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना के बाद फरार हुए हमलावर बदमाशों को पुलिस तलाश रही है। 

बच्ची को लेकर आ रहा था तभी हुआ हमला
मामले की जांच पड़ताल कर रही मोती डूंगरी थाना पुलिस ने बताया कि आचार्य कृपलानी मार्ग मार्ग पर यह घटना हुई। हिस्ट्रीशीटर आसिफ अली अपनी बेटी को लेकर स्कूल से बुधवार दोपहर घर लौट रहा था। जब वह  आचार्य कृपलानी मार्ग से होता हुआ गुजरा तो उसे कुछ लोगों ने सड़क पर रोक लिया। पहले तो उसकी बाइक को टक्कर मारकर उसे नीचे गिराया गया, उसके बाद उसे मारने की कोशिश की।

Latest Videos

गंभीर हालत में हुआ भर्ती
अस्पताल में भर्ती आसिफ अली की हालत गंभीर बनी हुई है।  इस मारपीट में उसकी बेटी को भी चोटें आई है। मोती डूंगरी पुलिस ने बताया कि आसिफ अली कोतवाली थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है। वह कई बार जेल जा चुका है, कुछ दिन पहले ही वह जेल से बाहर आया था।आसिफ ने पुलिस को बताया कि तीन बदमाशों ने उस पर हमला किया, उनके नाम पते भी पुलिस को दिए गए हैं।  यह घटना प्रतिद्वंदी गैंग के बदमाशों द्वारा की गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़े- दुकान में चोरी नहीं हो जाए इसलिए गहने बैग में रखकर ले जा रहा था जयपुर का ज्वैलर, लुटेरों ने रास्तें में लूटा

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल