जयपुर में बीच सड़क गैंगवार, बच्ची को लेकर आ रहे हिस्ट्रीशीटर को पहले गोली मारी, फिर कुल्हाड़ी से काट दिया सिर

Published : Aug 25, 2022, 09:30 PM IST
जयपुर में बीच सड़क गैंगवार, बच्ची को लेकर आ रहे हिस्ट्रीशीटर को पहले गोली मारी, फिर कुल्हाड़ी से काट दिया सिर

सार

राजस्थान के पिंक सिटी जयपुर में बुधवार के दिन गैंगवार की घटना सामने आई है। जिसमें आरोपियों ने दिन दहाड़े हिस्ट्रीशीटर को पहले गोली मारी फिर सिर पर हमला कर दिया। पीड़ित को गंभीर  हालत मे भर्ती कराया गया है। वारदात का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। 

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में गैंगवार की एक बड़ी घटना सामने आई है। बदमाशों ने एक हिस्ट्रीशीटर की बीच सड़क जान देने की कोशिश की। पहले तो उसे गोली मारी लेकिन मिस फायर हो गया। उसके बाद जब वह भागने लगा तो सरिए से उसे पीटा और सिर में कुल्हाड़ी मार दी। जिस जगह यह घटना हुई उस जगह वहां से कई लोग गुजर रहे थे। हिस्ट्रीशीटर के साथ उसकी बेटी थी, जिसे वह स्कूल से लेकर घर लौट रहा था। पूरी घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना के बाद फरार हुए हमलावर बदमाशों को पुलिस तलाश रही है। 

बच्ची को लेकर आ रहा था तभी हुआ हमला
मामले की जांच पड़ताल कर रही मोती डूंगरी थाना पुलिस ने बताया कि आचार्य कृपलानी मार्ग मार्ग पर यह घटना हुई। हिस्ट्रीशीटर आसिफ अली अपनी बेटी को लेकर स्कूल से बुधवार दोपहर घर लौट रहा था। जब वह  आचार्य कृपलानी मार्ग से होता हुआ गुजरा तो उसे कुछ लोगों ने सड़क पर रोक लिया। पहले तो उसकी बाइक को टक्कर मारकर उसे नीचे गिराया गया, उसके बाद उसे मारने की कोशिश की।

गंभीर हालत में हुआ भर्ती
अस्पताल में भर्ती आसिफ अली की हालत गंभीर बनी हुई है।  इस मारपीट में उसकी बेटी को भी चोटें आई है। मोती डूंगरी पुलिस ने बताया कि आसिफ अली कोतवाली थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है। वह कई बार जेल जा चुका है, कुछ दिन पहले ही वह जेल से बाहर आया था।आसिफ ने पुलिस को बताया कि तीन बदमाशों ने उस पर हमला किया, उनके नाम पते भी पुलिस को दिए गए हैं।  यह घटना प्रतिद्वंदी गैंग के बदमाशों द्वारा की गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़े- दुकान में चोरी नहीं हो जाए इसलिए गहने बैग में रखकर ले जा रहा था जयपुर का ज्वैलर, लुटेरों ने रास्तें में लूटा

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची