पति के साथ रोज हो रहे झगड़े से दुखी महिला गई मायके, त्यौहार का बोल घर ला कर दी खौफनाक वारदात

राजस्थान के जयपुर जिले में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। जहां खूंखार पति ने अपनी ही पत्नी को कुल्हाड़ी का उपयोग करते हुए इतनी बेरहमी से हमला किया कि महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वारदात के बाद से आरोपी पति फरार हो गया। घटना शुक्रवार की है।

जयपुर. हमारे देश में जहां घर की महिलाओं और पत्नियों को लक्ष्मी का दर्जा दिया जाता है और अभी माता लक्ष्मी का त्यौहार दिवाली आने वाली है। इसी मौके पर राजस्थान में एक पति द्वारा अपनी पत्नी को दर्दनाक मौत देने का मामला सामने आया है। जहां आरोपी कुल्हाड़ी से हमला कर पीड़िता की जान ले ली। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है।  मामला जयपुर जिले के रायसर क्षेत्र के बिलोद गांव की है। पुलिस आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है।

दोनों में होता था झगड़ा, राजी कर त्यौहार साथ मनाने लाया था
पुलिस जानकारी में सामने आया है कि मृतका और उसके पति के बीच विचारों के नहीं मिलने के कारण अक्सर ही झगड़ा होते रहता था, जिसके कारण परेशान होकर पीड़िता अपने पति को छोड़कर वापस मायके आ गई थी। पिछले 4 महीनों से वह अपने माता-पिता के पास ही रहती थी। उसकी शादी सात महीने पहले ही हुई थी। वहीं उसके बाद तीन दिन पहले आरोपी पति के बड़े भाई को बेटा होने के बाद कार्यक्रम के लिए ससुराल लेकर आया था। जिसके बाद यहां आने के बाद शुक्रवार की सुबह किसी बात पर दोनों की बहस होने लगी जिसमें पति रामकरण मीणा ने कुल्हाड़ी से पत्नी पर हमला कर  दिया। वार इतना  घातक था कि पीड़िता की मौके पर ही मौत हो गई।

Latest Videos

पीड़िता के पिता ने दर्ज कराया केस
वहीं घटना की जानकारी लगने के बाद मृतका के पिता भी बेटी के ससुराल पहुंचे। इसके बाद शनिवार के दिन मृतका के पीड़ित पिता रामकुमार मीणा ने रायसर थाने में मृतका के पति रामकरण, आरोपी के बड़े भाई लक्ष्मीनारायण, सास नैहना देवी, जेठानी हेमलता और देवर रामस्वरूप मीणा पर दहेज के चलते हत्या का मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने पुलिस को जानकारी देते हुए  बताया कि शादी के कुछ समय बाद से ही बेटी के ससुराल वाले दहेज की मांग करते हुए परेशान करने लगे। 

वहीं पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही मौके पर पहुंच कर सबूत कलेक्ट किए गए है। आरोपी पति फरार है उसकी तलाश की जा रही है। मृतका के परिजनों से पूछताछ जारी है। शव को पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

यह भी पढ़े- 'वो प्यार करते-करते ब्लैकमेलर बन गई, युवक ने 7 पेज का लिखा सुसाइड नोट, बहन से कहा-मेरी मौत का बदला लेना

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina