दुकान में चोरी नहीं हो जाए इसलिए गहने बैग में रखकर ले जा रहा था जयपुर का ज्वैलर, लुटेरों ने रास्तें में लूटा

राजस्थान में अपराधिक घटनाएं बढ़ने लगती है। जयपुर की राजधानी में बुधवार 24 अगस्त की रात में लुटेरों ने ज्वैलर को गोली मार 18 लाख रुपए के गहने लूट लिए। पीड़ित ज्वैलर के  परिवार ने चाकसू थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने इस पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जयपुर. राजस्थान के जयपुर समेत प्रदेश के अधिकतर ज्वेलर्स चोरी चकारी और लूटपाट से बचने के लिए रात के समय दुकान से घर जाने के दौरान दुकान का पूरा जेवर घर ले जाते हैं ताकि वारदातों से बचा जा सके ,जयपुर के एक ज्वैलर ने भी वारदातों से बचने का यही तरीका अपनाया । लेकिन यह तरीका तीन लुटेरों को पता लग गया और उन्होंने वारदात को अंजाम दे डाला । घटना जयपुर शहर के चाकसू थाना इलाके में दर्ज हुई है । इस घटना के बाद पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।  तीन लुटेरों ने देर रात करीब 18 लाख के जेवर लूटे हैं। 

रात में जा रहे थे घर, तभी हुआ हमला
मामले की जांच पड़ताल कर रही चाकसू थाना पुलिस ने बताया कि शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले राम नारायण शर्मा की जयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में ज्वेलरी की दुकान है । जहां पर वे अपने भतीजे के साथ बैठते हैं।  कल रात करीब 9:00 बजे दुकान बंद करने के बाद उन्होंने हर रोज की तरह पूरा जेवर समेटा और एक बैग में रखा उसके बाद भतीजा और चाचा दोनों करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित घर जाने के लिए तैयार हो गए । दुकान से निकले ही थे कि 4 से 5 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद पदमपुरा, शिवदासपुरा रोड पर सुनसान क्षेत्र में तीन लुटेरों ने रोक लिया।  उनमें से एक ने रामनारायण से बैग  छीनने की कोशिश की लेकिन रामनारायण ने  बैग नहीं दिया।

Latest Videos

झड़प होने के बाद मारी गोली
इस पर लुटेरे ने एक गोली हवाई फायर की और दूसरी गोली रामनारायण को मार दी गोली। रामनारायण के कंधे को छूती हुई निकल गई। उसके बाद बदमाशों ने चाचा भतीजा को पीटा और बैग छीन लिया। बैग में करीब 15 किलो चांदी और 150 ग्राम सोने के जेवर थे इनका बाजार मूल्य करीब 18 से 20 लाख रुपए है। देर रात ही डीसीपी साउथ योगेश गोयल भी मौके पर पहुंचे। 

मामले में कार्यवाही करते हुए गुरुवार 25 अगस्त की सुबह सवेरे पुलिस ने लूट की वारदात का मुकदमा दर्ज किया है। इस बड़ी घटना के बाद से पूरे शहर में नाकाबंदी की गई है, लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं लग सका है। अंधेरा होने के कारण पुलिस को आसपास के सीसीटीवी फुटेज से भी मदद नहीं मिल रही है।

यह भी पढ़े- बारिश से राजस्थान में हाहाकार...नदी में बढ़ रहा पानी, नदियों से बाहर आए मगरमच्छ, डर के कारण कई गांव कराए खाली

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'