जयपुर में लुट गया बिजनेसमैनः पीटा-लूटा और गाड़ी के बोनट पर बैठा 150 मीटर दूर फेंका, देखें घटना का लाइव वीडियो

Published : Jul 05, 2022, 01:27 PM ISTUpdated : Jul 05, 2022, 02:03 PM IST
जयपुर में लुट गया बिजनेसमैनः पीटा-लूटा और गाड़ी के बोनट पर बैठा 150 मीटर दूर फेंका, देखें घटना का लाइव वीडियो

सार

राजस्थान में  लुटेरों ने पहले बिजनेसमैन से मारपीट की फिर लूटा। उसके बाद गाड़ी चढ़ाकर मारने की कोशिश। बिजनेसमैन ने किसी तरह गाड़ी की बोनट पर बैठकर बचाई जान। देखिए घटना का लाइव वीडियो

जयपुर ( jaipur).राजस्थान की राजधानी जयपुर में बिजनेसमैन के साथ लूट का मामला सामने आया है। कार सवार दो बदमाशों ने पहले तो बिजनेसमैन के साथ मारपीट कर 25 हजार रुपए लूट लिए। इसके बाद बदमाशों ने बिजनेसमैन को जान से मारने के इरादे से उस पर गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की। गनीमत रही कि उसी दौरान बिजनेसमैन जैसे तैसे करके गाड़ी के बोनट पर बैठ गया। बदमाश यहां भी नहीं रुके और तेज स्पीड में गाड़ी को दौड़ाया। 150 मीटर तक ऐसे ही बोनट में बैठाकर चलने के बाद जब बिजनेसमैन गाड़ी से गिरा तो उसकी जान बच गई। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया। अबे घटना का दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

रुपए लूटने के बाद किया मारने का प्रयास
स्थानीय पुलिस ने बताया कि निवारू रोड का रहने वाला मनोज कुमार झोटवाड़ा में एक आयरन फैक्ट्री चलाता है। वह अपने घर से कार्ड लेकर फैक्ट्री की तरफ जा रहा था। इसी दौरान वैध जी का चौराहा के पास बदमाशों ने उसे रोक लिया। कार में से दो लड़के उतरे जिन्होंने पहले तो बिजनेसमैन के साथ जमकर मारपीट की। और उसकी जेब में रखे 25 हजार रुपए लूट लिए। दोनों बदमाशों ने गाड़ी में बैठकर बिजनेसमैन को जान से मारने के इरादे से उस पर गाड़ी चढ़ाने के इरादे से तेज स्पीड में कार दौड़ाई और गाड़ी उस पर चढ़ाने की भी कोशिश की। लेकिन अपनी जान बचाने के चक्कर में बिजनेसमैन गाड़ी के बोनट पर जा बैठा। दोनों बदमाश फिर भी नहीं रुके और गाड़ी को तेज स्पीड में दौड़ने लगे। इसके बाद करीब डेढ़ सौ से 200 मीटर की दूरी पर चलने पर बिजनेसमैन सड़क किनारे जा गिरा। जिससे उसकी जान बच पाई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसे हॉस्पिटल पहुंचाया। घटना में बिजनेसमैन के पूरे शरीर पर काफी जगह चोट आई है। जिसका हॉस्पिटल में इलाज जारी है। वही पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज और बदमाशों की गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट चुकी है।

प्रत्यक्षदर्शी बोले; ऐसा लगा मानो कोई मूवी चल रही हो

घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि जिस दौरान पूरा घटनाक्रम हुआ उस समय ऐसा लग रहा था जैसे कि कोई मूवी का एक्शन सीन चल रहा हूं जिसमें कोई गाड़ी पर खड़ा हूं और गाड़ी तेज स्पीड में दौड़ रही हो। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने भी बदमाशों को पकड़ने की काफी कोशिश की लेकिन बदमाश वहां से फरार हो गए।

गौरतलब है कि राजधानी जयपुर में बिजनेसमैन पर हमले और लूट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। इससे पहले भी मानसरोवर, चांदपोल समेत कुछ इलाकों में ऐसी ही घटनाएं हुई। लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह