रेपिस्ट से भिड़ गई 8 साल की बच्ची, चेहरा और सीना कर दिया लहूलुहान, पढ़िए राजस्थान की बहादुर बेटी की कहानी

जयपुर से पढ़िए 8 साल की होनहार बच्ची की बहादुरी भरी कहानी। रेपिस्ट से भिड़ गई मासूम, चेहरे पर नाखून गड़ा दिए, हाथ पर दांतों से काट कर घायल कर दिया। शराब के नशे में था रेपिस्ट, अचानक हुए हमले से जान बचाकर भागा।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 18, 2022 11:18 AM IST / Updated: Jun 18 2022, 05:09 PM IST

जयपुर (jaipur). राजस्थान की राजधानी से जुड़े क्षेत्र से बहादुरी की ऐसी खबर आ रही है जिसे करना सबके बस की बात नहीं है। वह सिर्फ 8 साल की है, लेकिन उसने ऐसी बहादुरी दिखाई जिसने सबको हैरान कर दिया। यहां 8 साल की मासूम बच्ची ने अपने ऊपर रेप करने वाले रेपिस्ट से ऐसा बदला लिया कि वह चारों खाने चित हो गया। बाद में कई घंटों की मशक्कत करने पर पुलिस ने उसे दबोच भी लिया। घटना प्रताप नगर थाना क्षेत्र जयपुर की है। जिस युवक पर रेप का आरोप लगाया है वह पड़ोसी ही बताया जा रहा है। 

घर के बाहर खेल रही थी, तब जबरन खींच ले गया था पड़ोसी

प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि कल शाम बच्ची अपनी सहेलियों के साथ अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान पड़ोसी गोवर्धन वहां आ गया। वह बच्ची को देखता हुआ पहले तो अपने कमरे में चला गया। उसके बाद कुछ देर बाद शराब पीकर वापस आया फिर उसने बच्ची को अपने पास बुलाया। बच्ची नहीं गई तो वह जबरन खींचता हुआ बच्ची को अपने साथ ले गया। बच्ची के साथ खेल रही उसकी सहेलियां उसके के घर दौड़ी और परिजनों को सूचना दी। लेकिन इससे पहले बहादुर बच्ची ने खुद की इज्जत खुद बचाते हुए रेपिस्ट पर हमला कर दिया। 

नाखून गड़ा दिए हाथ चबा लिया

पुलिस ने बताया कि 8 साल की बच्ची ने खुद से ही अपनी मदद की। उसने रेप करने वाले पड़ोसी गोवर्धन पर हमला कर दिया। आरोपी ने जबरन उसके कपड़े निकाल दिए थे और उसके साथ गंदा काम करने ही वाला था कि इस दौरान बच्ची ने उसके चेहरे पर नाखून गढ़ा दिए। उसके कान खींच लिए और हाथ और कंधे पर दांतों से काट दिया। अचानक हुए इस हमले से आरोपी बौखला गया और बच्ची को छोड़कर भाग गया। इतनी ही देर में उसके परिजन वहां पहुंच गए, उन्होंने बच्ची को संभाला तो बच्ची मां की गोद में जाकर रोने लगी। तुरंत ही इस घटना की जानकारी प्रताप नगर पुलिस को भी दी गई। घरवालों और पुलिस की घंटों की कई गई मेहनत के कारण आरोपी को पकड़ लिया गया।

अलग- अलग धाराओं में केस दर्ज
इस पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस ने बताया कि बच्ची बच गई है। उसने जिस बहादुरी का परिचय दिया उससे उसने न सिर्फ खुद की जान बचाई बल्कि अपने ऊपर होने वाले गंदे काम को भी रोका। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही आगे की कार्यवाही की जा रही है। आरोपी पीड़िता का पड़ोसी है, और वह काफी समय से उस पर गलत नीयत से नजर रखे हुए था।

इसे भी पढ़े- बिहार के गया में दर्दनाक घटना: दरिंदों ने पहले 13 साल की बच्ची से किया गैंगरेप, फिर पिता के सामने ही मार डाला

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

EVM पर देश में फिर मचा घमासान, Elon Musk के बाद Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav ने भी उठा दिए सवाल
'PM का चुप रहना ठीक नहीं' NEET मामले में कपिल सिब्बल ने उठाए कई सवाल, जांच को लेकर रखी बड़ी मांग
UGC NET Exam 2024 से पहले जरूर जान लें ये नियम, नहीं होगी कोई भी परेशानी
Jyotiraditya Scindia ने मंच से जमकर की मध्य प्रदेश सीएम Mohan Yadav की तारीफ, सुनिए क्या कहा
'भारत में EVM एक ब्लैक बॉक्स, किसी को जांच की इजाजत नहीं' Rahul Gandhi ने उठाया सवाल