ज्यादा पैसे कमाने के लालच ने इस नामी डॉ को पहुंचा दिया जेल, NCB ने किया अरेस्ट, मेडिकल स्टोर्स में मचा हड़कंप

राजस्थान में एविल दवाइयों के दुरुपयोग से जुड़ा मामला सामने आया है। यहां के एक नामी साइकेट्रिक डॉक्टर अनिल तांबी को इसमें नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड ने पुलिस की मदद से किया गिरफ्तार। घटना के बाद कई मेडिकल स्टोर में मचा हड़कंप।

Sanjay Chaturvedi | Published : Dec 22, 2022 2:32 PM IST / Updated: Dec 22 2022, 08:41 PM IST

जयपुर ( jaipur). अनिल तांबी ये नाम है राजस्थान के नामी साइकेट्रिक डॉक्टर का। ये सरकारी सेवा में रहने के साथ ही वह कई निजी अस्पतालों से भी जुड़े हुए हैं। उन्हें एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने लोकल पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है और अब उन्हें जेल भेज दिया गया है (rajasthan news)। उनकी गिरफ्तारी के साथ ही जयपुर के एक दर्जन से ज्यादा बड़े मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी निरस्त कर दिए गए हैं। यह पूरा घटनाक्रम एविल दवाइयों के दुरुपयोग से जुड़ा हुआ है। यह दवाइयां नशे से संबंधित बताई जाती हैं और इन्हें डॉक्टर की पर्ची के आधार पर ही बेचे जाने की अनुमति है। 

Latest Videos

मेडिकल स्टोर संचालकों ने दिखाई चालाकी, दूसरे राज्य से मंगा बेचे इंजेक्शन
सूचना यहां तक मिली है कि जयपुर के जिन 1 दर्जन से ज्यादा मेडिकल स्टोर के लाइसेंस रद्द किए गए हैं उन स्टोर संचालकों ने मिलकर दो लाख से ज्यादा के एविल इजंक्शन अन्य राज्यों से मंगा कर यहां बेच दिए है, जबकि यहां पर इंजेक्शन की उपलब्धता थी लेकिन उसे नियमानुसार ज्यादा नहीं खरीदा जा सकता था। डॉक्टर के अरेस्ट होने के बाद अन्य जिन स्टोर्स पर उनकी पहचान थी वहां हड़कंप मचा हुआ है (rajasthan crime news)।

कई मेडिकल स्टोर के लाइसेंस हुए रद्द, डॉ के घर से मिला ये सामान
ड्रग कंट्रोलर जयपुर अजय फाटक ने बताया कि 29 नवंबर को सूचनाएं मिली थी और इन सूचनाओं के आधार पर जयपुर में कार्रवाई की गई। जयपुर के चांदपोल, मालवीय, नगर सुभाष चौक समेत कई इलाकों में 14 मेडिकल दुकानों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। उधर डॉक्टर अनिल तांबी के मालवीय नगर स्थित घर से तय मात्रा से कई गुना ज्यादा दवाइयां मिली है। जिन की ज्यादा मात्रा नशे की तरह काम आती है। 

कीमत से डेढ़ गुना ज्यादा दाम पर बेची जा रही थी दवाई
सबसे बड़ी बात यह है कि 350 रुपए कीमत की इन दवाइयों की एवज में वे 500 रुपए ले रहे थे। इसलिए अनिल तांबी को भी गिरफ्तार किया गया और अब उन्हें 2 सप्ताह के लिए जेल भेज दिया गया है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद जयपुर समेत राजस्थान के कई बड़े मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही डॉक्टर अनिल तांबी को लेकर भी तरह-तरह की बातें की जा रही है।

स्टोर संचालकों का यही कहना है कि यह सब कुछ डॉ तांबी के इशारे पर हो रहा था। हालांकि लोकल पुलिस और एनसीबी इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े- शरीर में इस तरह छुपाकर महिला लाई थी ड्रग्स, मुंबई पहुंचते ही एनसीबी ने किया अरेस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर