जयपुर में सटोरियों पर बड़ा एक्शन: स्टेडियम में ही लग रहा था करोड़ों का जुआ, कई राज्यों के सट्टेबाज पकड़ाए

राजस्थान की राजधानी जयपुर में देर रात सट्टे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए हरियाणा सहित कई राज्यों के करीब 38 सटोरियों को अरेस्ट किए गए है। पुलिस ने अनुमान लगाया है कि पकड़े गए आरोपियों ने सट्टे के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Oct 15, 2022 9:13 AM IST / Updated: Oct 15 2022, 02:51 PM IST

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में देर रात सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है पूर्णिया में यहां पुलिस ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए हरियाणा उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के करीब 38 सटोरियों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से करीब 50 से ज्यादा मोबाइल और कुछ अन्य आइटम किए गए हैं। यह सकता किसी इंटरनेशनल मैच नहीं बल्कि राजस्थान में ही होने वाली 1 घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट पर लगाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार सटोरियों से पूछताछ में लगी हुई है। अब जल्द ही सट्टे के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।

Latest Videos

स्टेडियम में ही बैठकर लगा रहे थे सट्टा
दरअसल देर रात पुलिस को सूचना मिली कि सवाई मानसिंह स्टेडियम में चल रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में स्टेडियम में बैठकर ही सटोरिए सट्टा लगा रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने मौके पर घेराबंदी की स्टेडियम में बैठे गिरफ्तार किया है। पुलिस का ज्यादा शक इसलिए बढ़ा क्योंकि देर रात तक चल रहे इस मैच में गिने-चुने लोग ही दर्शक दीर्घा में बैठे हुए थे। जो पूरे समय अपने मोबाइल की तरफ कि किसी ऐप को चला रहे थे। सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहे इस टूर्नामेंट का कुछ वेबसाइट पर लाइव टेलीकास्ट भी चल रहा था। जो रियल टाइम से 30 सेकंड बाद का था। बस इसी का फायदा उठाकर यह सटोरिए यहीं से ऐप के जरिए लाइव सट्टा लगवा रहे थे। 

 ऐप का उपयोग कर, लगाते है सट्टा
राजस्थान में यह पहला मामला है जब स्टेडियम में ही सटोरियों को पकड़ा गया हो। सटोरियों के खिलाफ हो रही लगातार कार्रवाई के बाद अब सटोरियों ने सट्टा लगाने का यह नया तरीका निकाला है। जिसके जरिए इन्होंने ऐप के जरिए सट्टा लगाने का काम शुरू किया है। जिसमें सट्टे के बाद ऑनलाइन ही दिखाई जाते हैं। वही सट्टा लगाने वाले लोगों को इनकी तरफ से एक आईडी पासवर्ड दी जाती है। जिस पर लॉग इन कर ऑनलाइन ही सट्टा लगाया जा सकता है। फिलहाल पुलिस को भी खंगालने में जुटी है। जिससे सामने आएगा कि इस पूरे काम में कौन-कौन लोग शामिल है।

यह भी पढ़े- राजस्थान में फिर एक छात्र संघ अध्यक्ष पर लटकी सस्पेंड होने की तलवार, एडमिशन को लेकर सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व