जयपुर में दो लड़कियों को बीच सड़क जिंदा मार डालना चाहते थे वो, सामने आया खतरनाक वीडियो

बदमाश ने अपनी जीप से पहले लड़कियों की कार को टक्कर मारी। उसके बाद जीप बैक लेकर फिर तेजी से दौड़ाई कई और गाड़ियों को टक्कर मारते हुए फरार। घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने। चित्रकूट पुलिस ने किया केस दर्ज 

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 7, 2022 4:18 PM IST

जयपुर. राजधानी के चित्रकूट थाना इलाके से बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक बदमाश जिस पर 11 केस दर्ज है उसने दो लड़कियों को कुचलने की कोशिश की। जैसे ही इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया उसको देखने के बाद हर कोई चौक गया। जीप सवार बदमाश ने पहले लड़कियों की कार को टक्कर मारी उसके बाद गाड़ी बैक लेने के बाद फिर से तेजी से जीप दौड़ा दी। फिर लड़कियों की कार समेत अन्य वाहनों को टक्कर मारता हुआ बदमाश वहां से फरार हो गया। बदमाश के खिलाफ चित्रकूट थाना पुलिस आज वीडियो सामने आने के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही मामले की जांच कर रही है। 

ये थी घटना
मामले की जांच कर रही चित्रकूट पुलिस ने बताया कि दो सहेलियां अपनी कार लेकर चित्रकूट स्टेडियम के पास स्थित जोयपुर कैफे में खाना पैक कराने आई थी। घटना रविवार रात 10:00 बाद की है। पीड़िताओं ने बताया कि बदमाश दोनों की कार का पीछा काफी देर से कर रहा था। उसने पहले लड़की की कार को टक्कर मारी जिससे वे घबरा गई और उसके बाद जब लड़कियों ने पास ही रहने वाले अपने पांच दोस्तों को बुलाया तो वे दोस्त मदद के लिए तुरंत मौके पर पहुंच गए। पांचों लड़के अपनी कार से जैसे ही उतरे जीप सवार ने अपनी जीप बैक ली और उसके बाद फिर से उन लड़कों की कार और जो लड़कियां खाना लेने आई थी उनकी कार को टक्कर मारता हुआ वहां से फरार हो गया । 

पुलिस ने बताई आरोपी की पहचान
चित्रकूट पुलिस ने बताया कि जीप सवार का नाम संदीप चौधरी बताया जा रहा है। वह सीकर का रहने वाला है, उस पर जयपुर समेत कई शहरों में करीब 11 केस दर्ज बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम के बाद पॉक्सो एक्ट और मारपीट की धाराओं समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है । इस घटना का सीसीटीवी फुटेज आज पुलिस को मिला है। इस फुटेज के आधार पर ही पुलिस ने संदीप की पहचान की है।

 चित्रकूट थाने में संदीप के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है । जिस जीप से टक्कर मारी गई वह थार जीप है। उसके नंबर के आधार पर पुलिस उसे भी सर्च कर रही है।

"

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal
दिल्ली की जनता के खिलाफ षडयंत्र रच रही है बीजेपी, आम आदमी पार्टी ने बताया क्या हैं इसके 3 कदम
Lok Sabha Speaker News: उपसभापति पद नहीं मिला तो कैंडिडेट उतार सकती है इंडिया| India Alliance
'PM का चुप रहना ठीक नहीं' NEET मामले में कपिल सिब्बल ने उठाए कई सवाल, जांच को लेकर रखी बड़ी मांग
Jyotiraditya Scindia ने मंच से जमकर की मध्य प्रदेश सीएम Mohan Yadav की तारीफ, सुनिए क्या कहा