25 लाख की लग्जरी कार का हाई सिक्योरिटी लॉक 2 मिनट में तोड़ चुरा ले गए, 20 लाख की गाड़ी से आए थे चोर

Published : Aug 04, 2022, 12:27 PM ISTUpdated : Aug 04, 2022, 01:57 PM IST
25 लाख की लग्जरी कार का हाई सिक्योरिटी लॉक 2 मिनट में तोड़ चुरा ले गए, 20 लाख की गाड़ी से आए थे चोर

सार

राजस्थान के जयपुर में चौकाने वाली चोरी की खबर सामने आई है। जहां चोर लक्जरी कार चुराने के लिए खुद 20 लाख की गाड़ी में बैठकर आया। वहीं  चोरी की वारदात पुलिस थाने से 400 मीटर की दूरी पर हुई, लेकिन रिपोर्ट 6 दिन बाद ली। प्रदेश में कार चोरियों के केस लगातार बढ़ रहे है...

जयपुर. जयपुर शहर में चोरी की बड़ी वारदात हुई है। चोरों ने सिर्फ दो  ही मिनट में 25 लाख रुपए की गाड़ी चुरा लीं इस गाड़ी के सिक्योरिटी सिस्टम के लिए कंपनी ने दावा किया था कि कोई दूसरी चाबी लगते ही गाड़ी मालिक के पास तुरंत सूचना पहुंचा जाएगी। सिक्योरिटी सिस्टम इतना एडवांस है कि गाड़ी चोरी होने का सवाल ही खड़ा नहीं होता। लेकिन उसके बाद भी गाड़ी चोरी हो गई और वह भी सिर्फ दो ही मिनट में और वह भी थाने के एकदम पास से....। इतना सब होने के बाद भी गाड़ी मालिक को केस दर्ज कराने के लिए छह दिन का समय लग गया, अब जाकर केस दर्ज हुआ है और अब सीसी फुटेज सामने आया है। जयपुर में स्कोर्पियो चोरी की एक महीने में ही यह तीसरी वारदात है। 

मार्बल कारोबारी की गाड़ी हो गई चोरी, लाखों की कार में बैठकर आए चोर
जयपुर के चित्रकूट थाने में दर्ज केस के बारे में गाड़ी मालिक राम निवास चौधरी ने बताया कि वह मार्बल कारोबारी हैं। कुछ समय पहले ही गाड़ी खरीदी थीं। कंपनी ने दावे किए थे कि लेटेस्ट सिक्योरिटी सिस्टम लगे हैं गाड़ी में, चोरी होगी ही नहीं। डर भी नहीं था चोरी का क्योंकि घर ही चित्रकूट थाने के सिर्फ चार सौ मीटर की दूरी पर हैं। लेकिन उसके बाद भी गाड़ी चोरी हो गई। 28 जुलाई को गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी। इस दौरान एक बलेनो कार आई। उसमें से एक व्यक्ति उतरा। दो चार मिनट गाड़ी के आसपास घुमता रहा और उसके बाद मास्टर की लगाकर गाड़ी खोल ली और स्टार्ट कर ले गया। उसके साथ आया बलेनो चालक भी अपनी गाड़ी लेकर उसके साथ ही चला गया। पुलिस को 29 जुलाई को सवेरे सूचना दे दी गई। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने केस दर्ज करने में छह दिन ले लिए। तीन अगस्त को केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े- जयपुर की शॉकिंग खबरः 4 साल का बड़ा भाई अस्पताल में भर्ती, चार महीने का छोटा भाई हो गया चोरी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जोश, रफ्तार और मौत..140 की स्पीड से भिड़ी कार के उड़े परखच्चे, कार में तड़प-तड़प 4 दोस्तों ने तोड़ा दम
Success Story: 11 की उम्र में शादी, 20 में पिता बने रामलाल ने कैसे क्रैक किया NEET एग्जाम