सार

नॉर्थ इंडिया (राजस्थान)  के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मान सिंह हॉस्पिटल से चार महीने का बच्चा हो गया चोरी।पीड़ित परिवार उसके बड़े भाई के इलाज के लिए आए थे हॉस्पिटल। दादी की गोद में रो रहे बच्चे को चुप कराने की कोशिश कर रहा था एक शख्स, वही ले गया.....

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर से बेहद सनसनीखेज खबर सामने आई है। चार महीने के मासूम बच्चे को जयपुर और दौसा जिलों की पुलिस पंद्रह घंटों से तलाश रही है। जयपुर और दौसा जिलों के अलावा आसपास के कई अन्य शहरों में भी टीमें भेजी गई हैं ताकि बच्चे की जानकारी जुटाई जा सके। बच्चे का बड़ा भाई चार साल का है और वह एसएमएस अस्पताल के बांगड यूनिट में भर्ती है। चार महीने का छोटा भाई अस्पताल से ही चोरी हो गया है। बुधवार 3 अगस्त की देर शाम की इस घटना के बाद अब जिले में हडकंप मचा हुआ है। पुलिस ने अस्पताल से लेकर असपास के क्षेत्र में अब तक डेढ सौ से भी ज्यादा सीसीटीवी फुटेज सर्च कर लिए हैं लेकिन जानकारी नहीं मिल रही। 

दौसा जिले से इलाज कराने जयपुर आया था परिवार
दरअसल दौसा जिले के सैंथल क्षेत्र में रहने वाले अंकुर योगी का चार साल का बेटा आयुष  बीमार था। उसका इलाज कराने के लिए परिवार जयपुर आया था। 25 जुलाई से आयुष का इलाज जारी है। इस बीच आयुष का चार महीने का भाई लक्की उर्फ दिव्यांश चोरी हो गया। एसएमएस अस्पताल थानाधिकारी नवरतरन धोलिया ने बताया कि बुधवार शाम को दिव्यांश अपने दादा दादी के पास था । दादी ढोली देवी की गोद में दिव्यांश रो रहा था। इसी दौरान एक शख्स वहां आया। उसने बच्चे को खिलाने के नाम से बच्चा ले लिया। कुछ ही देर में बच्चा और वह शख्स दोनो गायब थे। दादी ने अस्पताल में हंगामा मचा दिया। अस्पताल से लेकर आसपास के क्षेत्र में तलाश शुरु हुई। देर रात से गुरुवार सवेरे तक उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि जो शख्स बच्चा ले गया था वह एक दिन पहले भी दादी से मिला था। जिस वार्ड में आयुष भर्ती था उसी वार्ड में यह शख्स देखा गया था। दादी ने पुलिस को बताया कि वह एक दिन पहले ही मिला था, जान पहचान हुई थी, क्या पता था कि बच्चा चोरी की तैयारी कर रहा है।

यह भी पढ़े- शादी के अगले दिन दुल्हन की कहानी सुन हैरान हो गए ससुराल वाले, राजस्थान और हरियाणा पुलिस भी शॉक्ड