पति ने 20 हजार में पत्नी-बेटे की मौत का किया सौदा, बोला लाइफ की बैक हिस्ट्री डिलीट करना चाहता था

जयपुर के श्वेता तिवारी और उसके 21 माह के बेटे श्रीयम की हत्या के चौथे दिन शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। इंडियन ऑयल में मैनेजर के पद पर नौकरी करने वाला महिला का पति रोहित तिवारी ने इस डबल मर्डर को अंजाम दिया है। 

जयपुर (राजस्थान). चार दिन पहले मंगलवार को हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है। पत्नी श्रेता तिवारी और बेटे श्रेयम को पति रोहित तिवारी ने ही अपने एक दोस्त से मरवाया है। दोनों के मर्डर के लिए उसने 20 रुपए में सौदा किया था।

नहीं जीना चाहता था पुरानी जिंदगी...
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि, आरोपी का एक महिला से अफेयर था। वह उससे शादी करके अलग घर बसाना चाहता था। लेकिन उसकी पत्नी और बेटा उसकी जिंदगी में रोड़ा बन रहे थे। इसलिए उसने दोनों को मार डाला। पूछताछ में रोहित ने बताया कि वह अपनी पुरानी जिंदगी की पूरी बैक हिस्ट्री को ही डिलीट करना चाहता था। वह नहीं चाहता कि उसकी आगे की लाइफ में कोई पुरानी यादें रहें।

Latest Videos

शादी के बाद से हो गए थे मनमुटाव...
आरोपी रोहित ने बताया कि शादी के बाद पहले दिन से ही श्रेता और मेरे बीच लड़ाई-झगड़ा होने लगे थे। दोनों में मनमुटाव बहुत ही ज्यादा बढ़ चुके थे, हम आगे की जिंदगी साथ नहीं बिता सकते थे। इसलिए मैंने उसकी हत्या करने का प्लान बनाया। मैंने इसके लिए अपने भरतपुर के दोस्त सौरभ के साले हरि से दोनों की हत्या करवा दी।

श्रेता के पिता ने पहले ही पुलिस बता दिया था सच
 5 जनवरी को रोहित ने श्रेता के साथ मारपीट भी की थी। इस बात की जानकारी, पहले ही पुलिस को कानपुर निवासी मृतका के पिता सुरेश कुमार मिश्रा ने अपनी बेटी और नाती की हत्या के पीछे अपने दामाद का हाथ बताया था। उन्होंने पुलिस को बताया कि हमारी बेटी ने फोन कर कहा था कि पति उसके साथ मारपीट करता है और जानसे मारने की धमकी दे रहा है।

नौकरी मैनेजर की, लेकिन काम जानवर का
रोहित तिवारी मूल रूप से दिल्ली के रहने वाला है। वह पिछले डेढ़ साल अपने परिवार के साथ यहां किराये पर फ्लेट लेकर रह रहा है। वो इंडियन ऑयल में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। लेकिन जिस तरह से उसने पत्नी और बेटे की हत्या की है उसको सुनकर शहर के लोग हैरान हैं। वह यही कह रहे हैं कि भगवान ऐसा बाप और पति किसी को ना दे। यह तो इंसान के नाम पर जानवर है।

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां