जयपुर में हुई गैंगवार का सनसनीखेज सीसीटीवी वीडियो आया सामने, मर्डर से पहले टॉर्चर देने का सीन दिखा

23 मई को हुई गैंगवार में मर्डर करने से पहले 21 साल के गैंगस्टर सनी सोनी को किया बुरी तरह टॉर्चर सीसीटीवी में रिकार्ड हुई घटना।  पुलिस ने एक आरोपी को मुंबई से पकड़ा 5 अभी भी फरार

जयपुर. जिले के करधनी थाना इलाके में 23 मई को हुई गैंगवार का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। घटना में 21 साल के सनी सोनी को झोटवाड़ा थाना इलाके से किडनैप किया गया और उसके बाद पूरी रात उसे कई जगहों पर यातना दी गई। उसके हाथ पैर तोड़ दिए गए ,सरिया घुसा दिया गया, गोलियां मारी गई और पेचकस घुसा दिया गया। इसके बाद सिर फोड़कर मर्डर कर बॉडी को सुनसान खेत में लाकर फेक दिया था। इस गैंगवार के बाद में सनी के परिवार वालों ने कई लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि प्रतिद्वंदी गैंग के बदमाशों  ने सनी का मर्डर किया है। इस हत्याकांड के बाद अब आज पुलिस ने मुंबई से अमित नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

सीसीटीवी फुटेज में दिखे मारपीट करते हुए
लेकिन इस हत्याकांड से पहले मारपीट का जो सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज सामने आया उसको देखकर पुलिस वाले भी दहल गए। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कुछ लड़के सनी को बुरी तरह पीट रहे हैं, उसके हाथ पैर तोड़ रहे हैं। कुछ लड़के उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी मारपीट करने वाले लोग नहीं मान रहे हैं। 22 की रात झोटवाड़ा से किडनैप कर कर उसका मर्डर कर 23 को उसे करधनी थाना इलाके में बोतावाला गांव के पास सनी को फेंक दिया गया था। 

Latest Videos


दोस्तों को फसा कर लोकेशन निकलवाई
पुलिस ने बताया कि मीना वाला क्षेत्र में रहने वाले खुशवंत का नाम भी इस घटना में सामने आया है। वो और सनी दोस्त थे। खुशवंत टैक्सी चलाता है। 22 मई की रात को आरोपी जय सिंह नाम के लड़के ने उसे फोन किया और पूछा कि सनी कहां है उसने दोनों को मिलने के लिए वैध जी के चौराहे पर बुलाया। पुलिस ने बताया कि सनी और उसके दोस्त खुशवंत को दीपेंद्र, सुरेश, अमित, विक्रांत, चिंटू, नेमी चौधरी नाम के कुछ आरोपी लड़कों ने वैध जी के चौराहे पर बुलाया था। सनी का दोस्त खुशवंत वहां पहुंचा तो उसे किडनैप कर लिया गया। उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई और उसके बाद इन बदमाशों ने खुशवंत से सनी की लोकेशन पूछी । सनी की लोकेशन पूछने के बाद दादी का फाटक के नजदीक से सनी का अपहरण किया गया और उसके बाद उसे पूरी रात यातनाएं दी गई । सवेरे उसका शव कर करधनी क्षेत्र में पडा था।  इस पूरे घटनाक्रम की कई सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास है।  लेकिन इनमें से एक फुटेज वायरल हो रहा है।  इसमें रात के 2:15 बजे कुछ बदमाश सनी से भयंकर मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं ।

घरवालों के साथ दोस्त ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई
इस मामले में सनी के परिजन पहले ही हत्या का मुकदमा दर्ज करवा चुके हैं और अब खुशवंत, जो सनी का दोस्त है, उसने भी सनी के अपहरण और मर्डर का केस दर्ज करवाया है । पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सनी और खुशवंत का जो ग्रुप था उस ग्रुप की जय सिंह और नेवी ग्रुप से रंजिश चल रही थी। इसी के कारण ये गैंगवार हुई और फिल्मी अंदाज में सनी को भयंकर मौत दी गई।

इसे भी पढ़े- हाथ पैर तोड़े, सिर फोड़ा...फिर शरीर में सरिया घुसा दी खतरनाक मौत, राजस्थान में खौफनाक सीन देख पुलिस भी सहमी

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh