सोने की तस्करी : मस्कट से आयरन में छिपाकर ला रहा था 1.22 करोड़ का गोल्ड, जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ाया

सोना कहां ले जाया जा रहा था? कहीं ये कोई बड़ी तस्करी का हिस्सा तो नहीं? कस्टम विभाग हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। बता दें कि कुछ समय से तस्करों ने जयपुर एयरपोर्ट को अपना रूट बना लिया है। आए दिन कोई न कोई तस्कर कस्टम विभाग के हाथ लग रहा है।
 

Asianet News Hindi | Published : May 30, 2022 7:14 AM IST

जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर इंटरनेशन एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर एक बार फिर तस्कर को पकड़ा गया है। कस्टम अधिकारियों ने एक करोड़ 22 लाख का सोना पकड़ा है। मस्कट से एक यात्री प्रेस (आयरन) में यह सोना छुपाकर ला रहा था। रविवार तड़के साढ़े तीन बजे मस्कट से सलाम एयर की उड़ान संख्या ओवी 767 पहुंची। इसमें से एक यात्री कस्टम विभाग के अधिकारियों को संदिग्ध नजर आया। इसके बाद उसकी जांच की गई और वह पकड़ा गया।

दो किलो से ज्यादा का सोना बरामद
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जब बैग का एक्स-रे करवाया तो उसके बैग में मेटल का संदिग्ध सामान दिखाई दिया। पूछताछ की गई तो वह सही जवाब नहीं दे सका। इस पर उसके सामान की जांच की गई तो एक प्रेस (आयरन) मिली। कस्टम की टीम ने प्रेस को खोला तो प्रेसर प्लेट में करीब दो किलो 332 ग्राम सोना मिला। जिसकी कीतम एक करोड़ 22 लाख 41 हजार 950 रुपए बताई जा रही है।

Latest Videos

शारजाह में जॉब करता है पैसेंजर
कस्टम विभाग के हाथ आने पर पैसेंजर ने बताया कि वह शारजाह में जॉब करता है। वहां कुछ लोगो ने उसे फ्लाइट टिकट और पैसे देकर सोना लाने को कहा। इसके लिए उसको बकायदा ट्रेनिंग भी दी गई। जिससे वह किसी भी तरह जांच के दौरान कस्टम टीम की नजर में न आ पाए। लेकिन यहां उसकी पूरी प्लानिंग उल्टी पड़ गई। दिल्ली से जयपुर कस्टम विभाग को पहले से ही इसका अलर्ट दे दिया गया। जिसके बाद टीम ने सक्रियता दिखाते हुए यात्री को एयरपोर्ट पर पकड़ लिया।

इसे भी पढ़ें
युगांडा से ड्रग्स लेकर आई महिला की तीन दिन तक सर्जरी, बॉडी में ऐसी जगह छिपाया कि डॉक्टर से लेकर अफसर तक हैरान

गोल्ड की खदान बना जयपुर एयरपोर्टः बैग से मिली 2 करोड़ की ऐसी प्रेस मशीन, जिसके सच ने सबको किया हैरान


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी