शादी के 10 वें दिन पति को पता चला पत्नी के मोबाइल में सेव सपना अधिकारी की हकीकत, 11वां दिन वो कभी ना भूल पाएगा

सोशल मीडिया का प्यार आरोपी को इतना भारी पड़ा की जिसे वह अपने जीवन में कभी नहीं भूल सकता है। पत्नी की हकीकत जानकर लड़के के उड़े होश।

जयपुर.सोशल मीडिया का प्यार और शादी आपके जीवन में कैसा तूफान ला सकते है। यह आप राजस्थान की इस घटना को पढ़कर समझ पाएंगे। जहां फेसबुक पर मिली लड़की से शादी करने पर युवक के साथ ऐसा हुआ कि उसे थाने में जाकर रिपोर्ट लिखाना पड़ा।

ये है मामला
पीड़ित ने रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि उसे फेसबुक पर लड़की मिली, जिससे उसकी बातें हुई शुरू हुई। बात शादी तक पहुंची। परिवार ने कहा एक ही समाज के हैं तो शादी की बात कर सकते हैं। पता चला दोनो एक ही समाज के निकले और बाद में शादी भी हो गई। एक साल का सोशल मीडिया का प्यार पिछले महीने 27 अप्रेल को शादी के बंधन में बंध गया। लेकिन कुछ दिन बाद ही लड़के को पता चला गया कि शादी का यह बंधन गले में फंसे फांसी के फंदे के जैसा है। वह विरोध कर पाता इससे पहले ही शादी के दस दिन बाद पत्नी ने उसे तीन दिनों तक बंधक बनाकर रखा और खूब पीटा। उसके बाद अपने पहले पति के साथ भाग गई। केस जयपुर के मानसरोवर थाने में दर्ज कराया गया है। 

Latest Videos


पत्नी ने चौथे दिन ही रुपए मांगे, मना करने पर किया ये कांड
 
पुलिस ने बताया कि मानसरोवर निवासी यशपाल के साथ यह पूरा घटनाक्रम हुआ। यशपाल की शादी पदमा नाम की युवती से हुई। 27 अप्रेल को शादी हुई और 28 को पदमा विदा होकर ससुराल आ गई। तीन चार दिन तक उसका व्यवहार भी अच्छा रहा। उसने अपने पति को पूजा पाठ और अन्य सभी कामों का बहाना देकर खुद को टच तक नहीं करने दिया। पीड़ित पति उससे प्यार करता था तो वह सब कुछ मान गया। इससे आरोपी अपनी पहली चाल में कामयाब हो गई। फिर दूसरी चाल चलते हूए उसने पति से एक लाख रुपए मांगे तो पति ने कहा क्या काम है काम बताओ पैसे दे दूंगा। रकम बड़ी है। तो वह बोली कुछ नहीं ऐसे ही मांग रही थी। पता चला पांचवे दिन पति के फोन से खुद को पचास हजार ट्रांसफर कर लिए। पति ने पूछा तो रोने लगी कि तबियत खराब है घर छोड़ आओ। बेचारा पति घर छोड़ आया। 

सहेली के नाम से सेव था पुराने पति का नाम 

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पदमा अक्सर किसी से चुपचाप फोन पर बात करती थी। कभी कभार मैने चैक किया तो पता चला कि नंबर किसी सपना अधिकारी के नाम से सेव था। तो मुझे शक नहीं हुआ। लेकिन बाद में पता चला कि जो सपना थी वह सपना नहीं थी, वह सूरज था। जिसके साथ पदमा पहले ही शादी कर चुकी थी। दोनो साथ रहना चाहते थे, और इसके लिए रुपए चाहिए थे। इसलिए ही उसने मेरे यहां से पचास हजार रुपए और लाखों के जेवर चुरा लिए। पुलिस को यशपाल ने बताया कि पदमा घर चली गई थी। उसने मुझे वहां मिलने बुलाया तो मैं चला गया। उसके घर पहुंचने पर उसने मुझे तीन दिनों तक बंधक बनाया और पीटा। जैसे तैसे भागकर आया और परिजनों की मदद से केस दर्ज कराया।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा