जयपुर में हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंचीं छात्राएं, रोकने पर किया बवाल, नारेबाजी की और बताया संवैधानिक अधिकार

मामला जयपुर के चाकसू थाना क्षेत्र में स्थित कस्तूरी देवी डिग्री कॉलेज का है। शुक्रवार सुबह कुछ छात्राएं बुर्का पहनकर कॉलेज पहुंच गईं। कॉलेज प्रबंधन ने छात्राओं को अंदर जाने से मना कर दिया और कॉलेज यूनिफॉर्म में आने के लिए कहा। इससे छात्राएं नाराज हो गईं और हिजाब पहनकर ही कॉलेज में जाने की मांग करने लगीं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2022 1:01 PM IST

जयपुर। कर्नाटक से सुलगा हिजाब का विवाद राजस्थान पहुंच गया है। शुक्रवार को जयपुर में कुछ छात्राएं हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंच गईं। यहां अंदर जाने से रोका गया तो छात्राओं ने जमकर हंगामा किया और कॉलेज के खिलाफ नारेबाजी कर दी। इन छात्राओं ने अपने परिजन को भी बुला लिया। हिजाब और बुर्का पहनकर आईं छात्राओं का कहना था कि ये संवैधानिक अधिकार है। इसे पहनकर आने से कोई रोक नहीं सकता है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और छात्राओं को समझाइश देकर मामला शांत कराया। 

मामला जयपुर के चाकसू थाना क्षेत्र में स्थित कस्तूरी देवी डिग्री कॉलेज का है। शुक्रवार सुबह कुछ छात्राएं बुर्का पहनकर कॉलेज पहुंच गईं। कॉलेज प्रबंधन ने छात्राओं को अंदर जाने से मना कर दिया और कॉलेज यूनिफॉर्म में आने के लिए कहा। इससे छात्राएं नाराज हो गईं और हिजाब पहनकर ही कॉलेज में जाने की मांग करने लगीं। मौके पर विरोध बढ़ गया। कॉलेज प्रबंधन ने मुख्य भवन का गेट बंद कर दिया। सूचना मिलने पर छात्राओं के परिजन पहुंच गए। उन्होंने हिजाब में ही बेटियों को प्रवेश देने की मांग की।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-  विचलित कर सकती है ये शॉकिंग खबर: जानवरों की पीड़ा जानने के लिए टीचर ने काट ली अपनी अंगुली, फिर बयां किया दर्द

पुलिस ने मामला शांत करवाया
जब किसी तरह बात नहीं बनी तो पुलिस को बुलाया गया। छात्राओं का कहना था कि भारत के संविधान में सभी वेशभूषा को मान्यता दी गई है। हम अपने धर्म के लिबास को पहन रहे हैं। इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। कुछ सांप्रदायिक लोग बेवजह परेशान कर रहे हैं, जो सरासर गलत है। पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत करवाया।

मना करने के बाद भी बुर्का-हिजाब पहनकर आ रही थीं छात्राएं
महाविद्यालय प्रबंधन का कहना कि पिछले कुछ दिनों से छात्राएं लगातार बुर्का पहनकर कॉलेज आ रही थीं। लगातार कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं को यूनिफॉर्म में आने के लिए कहा। लेकिन, वे कॉलेज प्रबंधन की बात को दरकिनार कर रही थीं। शुक्रवार को भी बुर्का-हिजाब पहनकर कॉलेज आ गईं। जिसके बाद मजबूरन सख्ती की गई और छात्राओं को रोका गया। इसके बाद छात्राओं ने कुछ लोगों को बुला दिया और नारेबाजी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें- राजस्थान में भयानक हादसा: पलभर में खत्म हो गया पूरा परिवार, खून से लाल हो गए माता-पिता और बच्चों के नए कपड़े

कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब पर विवाद
कर्नाटक के उडुपी जिले में छात्राओं के हिजाब पहनकर कॉलेज आने पर स्थानीय लोगों के विरोध करने का वीडियो सामने आया था। जिसके बाद से देशभर में हिजाब को लेकर विवाद चल रहा है। कॉलेज के हिजाब को ड्रेस कोड नहीं मानने के बाद से छात्राओं ने नाराजगी जाहिर की और विवाद गरमाता गया। हालांकि, कर्नाटक के हिजाब मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई करने से इंकार कर दिया है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान BJP में फिर बढ़ी आपसी कलह: विधायक दल की बैठक में वसुंधरा की दो टूक, अपनी ही पार्टी पर खड़े किए सवाल

Share this article
click me!

Latest Videos

झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना