सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक जान बचाने के लिए हाथ जोड़ता रहा। लोगों ने उसके हाथ पांव तोड़ दिए, उस पर थप्पड़ से, डंडे बरसाए की बुरी हालत। राजसमंद के ग्रामीण इलाके की बताई जा रही घटना...
जयपुर (jaipur). सोशल मीडिया पर कुछ देर पहले से एक वीडियो वायरल हो रहा है। दो मिनट से ज्यादा के इस वीडियो में कुछ लोग करीब बीस से पच्चीस साल के एक युवक को पीटते दिख रहे हैं। हांलाकि वीडियो इस तरह से बनाया गया है कि उनका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है। इस घटना के बाद से अब पुलिस मारपीट करने वालों की तलाश कर रही है। वीडियो राजसमंद जिले के ग्रामीण इलाके का बताया गया है।
लड़की से दोस्ती करने का अंजाम बताया जा रहा
दरअसल पूरा वीडियो राजसमंद जिले के नाथद्वारा क्षेत्र में स्थित एक गांव का बताया जा रहा है। जिसके अनुसार सोमवार, 20 जून 2022 की दोपहर कुछ लोगों ने बस स्टैंड के नजदीक एक युवक को पकड़ा और उसके बाद उससे मारपीट शुरु कर दी। बताया जा रहा है कि जो लोग मारपीट कर रहे हैं उनके किसी परिचित की लड़की से इस लड़के ने दोस्ती की थी। इससे परिवार के लोग नाराज थे, साथ ही लड़के को सबक सिखाने की बात कही थी। मंगलवार को वह बस स्टैंड के नजदीक मिल गया तो उसके साथ मारपीट की गई। इस घटना के बाद नाथद्वारा थानाधिकारी ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
तीन जगह से तोड़ा पैर, शरीर में दी कई जगह गहरी चोट
मामले की जांज कर रही पुलिस की जानकारी मे सामने आया कि जिस युवक से मारपीट की गई है, उसके शरीर पर चोट के गंभीर निशान है। पीठ और कमर पर भी कई जगह चोटें लगी है। उसका पैर तीन जगह से तोड़ दिया गया है और उसके बाद उसकी जान लेने की भी कोशिश की गई है। पुलिस ने अस्पताल में भर्ती युवक से बातचीत की है। युवक से की गई बातचीत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। हांलाकि पुलिस का कहना है कि जब तक पूरा मामला सामने नहीं आता तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि इस वीडियो के बारे में हमारा मीडिया ग्रुप कोई ऑफिशियल वेरीफाई नहीं करता है।
इसे भी पढ़े- राजस्थान में दो गुटों में खूनी संघर्ष: फिल्मी स्टाइल में हथियारों से किया हमला, 2 भाइयों को एक साथ मार डाला