
जयपुर.राजधानी के दिवाकर पब्लिक स्कूल के केंद्र अधीक्षक द्वारा पेपर को समय से पूर्व को खोले जाने के कारण इस पेपर को आउट हुआ माना गया है। जिसके कारण अब सेकंड शिफ्ट की एग्जाम दोबारा ली जाएगी।
पौने तीन लाख अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा
14 मई को द्वितीय पारी में जो एग्जाम हुई थी उसमें करीब पौने तीन लाख अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा। अब 14 मई को द्वितीय पारी की परीक्षा का पुनः आयोजन किया जाएगा एग्जाम पेपर की सील पहले खोल दिए जाने के कारण इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। साथ ही दिवाकर पब्लिक स्कूल के केंद्र अधीक्षक के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। उनके समय से पहले पेपर की सील खोल देने के कारण 1 लाख 62 हजार 475 को फिर से परीक्षा देना होगी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।