राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा मे नया मोड़ः 14 मई की सेकंड शिफ्ट की होगी रि एग्जाम, जाने वजह

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 14 मई की परीक्षा पुनः आयोजित होगी 14 मई की द्वितीय पारी को पेपर की सील समय से पहले खोलना बना कारण।
 

Sanjay Chaturvedi | Published : May 16, 2022 5:06 PM IST / Updated: May 16 2022, 10:37 PM IST

जयपुर.राजधानी  के दिवाकर पब्लिक स्कूल के केंद्र अधीक्षक द्वारा पेपर को समय से पूर्व को खोले जाने के कारण इस पेपर को आउट हुआ माना गया है। जिसके कारण अब सेकंड शिफ्ट की एग्जाम दोबारा ली जाएगी।

पौने तीन लाख अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा

14 मई को द्वितीय पारी में जो एग्जाम हुई थी उसमें  करीब पौने तीन लाख अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा। अब 14 मई को द्वितीय पारी की परीक्षा का पुनः आयोजन किया जाएगा एग्जाम पेपर की सील पहले खोल दिए जाने के कारण इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। साथ ही  दिवाकर पब्लिक स्कूल के केंद्र अधीक्षक के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। उनके समय से पहले पेपर की सील खोल देने के कारण 1 लाख 62 हजार 475 को फिर से परीक्षा देना होगी।

Share this article
click me!