राहुल गांधी की यात्रा के 100 दिन पूरेः जयपुर में हुई प्रेस वार्ता में किए बड़े खुलासे, CM पद को लेकर बोले ये..

भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे हुए। इस समय राहुल गांधी जयपुर पहुंचे है। यहां मीडिया से बात करते समय राहुल बोले चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है और सरकार सो रही है। इसके साथ प्रदेश सीएम के सवाल पर क्या बयान दिया पढ़े यहां।

जयपुर (jaipur). राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को 100 दिन पूरे हो गए हैं। 100 दिन के इस कार्यक्रम को राजस्थान की राजधानी जयपुर में सेलिब्रेट किया जा रहा है। राहुल गांधी आज सवेरे दोसा शहर में थे। यहां करीब 1 से डेढ़ लाख लोगों की जनता ने उनके साथ कदम ताल की और उसके बाद दोपहर करीब 2:00 बजे वे निजी हेलीकॉप्टर से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वे सीधे एक पांच सितारा होटल में गए और उसके बाद करीब 4:30 बजे कांग्रेस के कार्यालय में पहुंचे। वहां पर प्रेस वार्ता करते हुए कई मुद्दों पर बाते रखी।

देश दुनिया से लेकर लोकल जनता की बात की
मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने देश दुनिया से लेकर कांग्रेस और राजस्थान जयपुर की लोकल जनता तक के बारे में बातचीत की। राहुल गांधी ने कहा कि देश बैक गियर में चल रहा है बहुत तेजी से, हम उल्टी दिशा में जा रहे हैं। इसे कोई देखने वाला नहीं है। देश में कुछ पूंजी पतियों की पूंजी ही बढ़ रही है, कभी आपने सोचा है ऐसा क्यों हो रहा है....।

Latest Videos

केंद्र सरकार पर साधा निशाना
राहुल गांधी बोले कि चीन देश पर हमले की तैयारी कर रहा है, लेकिन सरकार सो रही है। हमें वह नहीं दिखाया जा रहा जो दिखना चाहिए, हमें वह दिखाया जा रहा है जो सरकार दिखाना चाहती है। भारतीय जनता पार्टी 2 हजार साल पीछे जा रही है। देश में युद्ध के हालात बनते नजर आ रहे हैं, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही।

यात्रा से राहुल गांधी को हुआ ये फायदा, छींटाकशी पर बोले ये
राहुल गांधी ने अपने 100 दिन की यात्रा के लिए कहा कि इस यात्रा से पर्सनली मुझे फायदा हुआ है। जनता में मेरे प्रति सोच बदली है । जनता को वही दिख रहा है जो वास्तव में मैं हूं, वह नहीं दिख रहा जो भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा दिखाया है। राहुल गांधी ने नेताओं के आपसी बयानबाजी और छींटाकशी पर कहा कि थोड़ी बहुत बयानबाजी तो ठीक है, लेकिन आपस में एक दूसरे को इतनी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए कि आगे जाकर परेशानी हो। किसी भी तरह की बयानबाजी से अगर पार्टी को नुकसान होता है तो यह गलत गलत है। 

राहुल गांधी ने मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए लेकिन कुछ सवालों के जवाब वे टाल गए। उनसे मीडिया कर्मी ने राजस्थान में अगले मुख्यमंत्री के चेहरे के बारे में पूछा तो इस प्रमुख सवाल को वे टाल गए, उन्होंने कहा कि यह आगे देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि हम राज्यों को खुद के फैसले लेने की छूट देते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमारी नजर नहीं है। अगर कांग्रेस को समझेंगे तो पार्टी के साथ-साथ खुद को भी फायदा होगा।

100 दिन पूरे होने पर बड़ा कार्यक्रम हुआ आयोजित
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी की यात्रा के 100 दिन पूरे होने के  साथ प्रदेश में कांग्रेस के 4 साल के कार्यकाल पूरा होने पर राजस्थान सरकार ने जयपुर में उनके लिए बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया है। आज जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। बॉलीवुड की सिंगर सुनिधि चौहान इस कार्यक्रम में अपनी परफॉर्मेंस देंगी।  उनके अलावा और भी कई सिंगर वहां मौजूद रहेंगे । राहुल गांधी बोले कि यह यात्रा सितंबर के महीने में कन्याकुमारी से शुरू की गई थी और यह लगातार जारी रही और जारी रहने वाली है।

उल्लेखनीय है कि आज राहुल गांधी की यात्रा दौसा जिले में कुछ घंटे जारी रही थी और उसके बाद मैं जयपुर आ गए कल। सवेरे में फिर से दौसा से अपनी यात्रा शुरू करेंगे। उसके बाद 19 दिसंबर को दौसा जिला पूरा कवर करने के बाद वे अलवर के लिए रवाना हो जाएंगे।

यह भी पढ़े- भारत जोड़ो यात्रा के 100 Days: 'भाई-चारे' के लिए गांधीगीरी, थारी पगड़ी सर-माथे, पढ़िए 12 बड़ी बातें

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina