
जयपुर (jaipur). राजस्थान में गहलोत सरकार के चार साल पूरे हो रहे हैं। वैसे तो कल 17 दिसम्बर को सरकार ने शपथ ली थी लेकिन आज ही चार साल के जश्न का कार्यक्रम किया जा रहा है। राजधानी जयपुर के अलबर्ट हॉल में ही ये आयोजन हो रहा है। बॉलीवुड सिंगर सुनिधी चौहान का कार्यक्रम रखा गया है और राहुल गांधी चीफ गेस्ट हैं। सरकार के चार साल के इस जश्न को लेकर कई दिनों से तैयारियां जारी हैं। इस जश्न के बीच आपको बताते हैं कि गहलोत सरकार ने अपने चार साल में ऐसे कौन से बड़े फैसले किए जिनकी चर्चा देश भर में हो रही है और उनको देखकर अब कई राज्य इसे फॉलो कर रहे हैं।
ये हैं सरकार के वो 10 फैंसले जिनमें मिली तारीफ
1 - आठ रुपए में जनता का पेट भर रही है सरकार...। इंदिर रसोई योजना में 870 रसोई खोली गई हैं और दो साल में इन रसोईयों में 11 करोड़ लोगों ने भरपेट भोजन किया है।
2 - हैल्थ के नाम पर चिरजीवी योजना राजस्थान में तीन साल से जारी है। इसमें अब तक चालीस लाख से ज्यादा लोगों को मुफ्त इलाज मिला है। सरकार दस लाख रुपए तक का ईलाज नियमानुसार मुफ्त दे रही है। अब तक करीब तीन हजार करोड़ इस पर सरकार की ओर से खर्च हुए हैं।
3 - सरकार ने इस साल ओल्ड पेंशन स्कीम फिर से लागू कर दी है प्रदेश में। एक जनवरी 2004 और उसके बाद नियुक्त होने वाले कर्मचारियों को नियमानुसार इसका फायदा दिया जाएगा। सरकार हर महीने उनकी पगार में से रुपए भी काट रही है।
4 - सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना शुरु की है इसका लाभ विशेष योग्यजन, बुजुर्ग , विधवा और एकल नारी को दिया जा रहा है। उसके लिए सामान्य प्रक्रिया को पूरा किया जाना है।
5 - सरकार ने इस साल नए रिकॉर्ड बना दिए ग्रामीण ओलंपिक कराकर... राजीव गांधी ओलंपिक योजना में तीस लाख लोगों ने हिस्सा लिया, जीतने वालों को सरकार ने इनाम दिया।
6 - सरकार ने एक करोड पैतीस लाख महिलाओं को फ्री मोबाइल और डाटा देने की तैयारी कर ली है। प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और इसे इसी साल से शुरू किया जाना है है।
7 - बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 93 हजार बच्चों को टैबलेट देने की योजना सरकार की ओर से चलाई जा रही है। इसमें फ्री में डाटा देने की भी तैयारी है।
8 - सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल में एक लाख तीस हजार से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरी दी हैं। करीब नब्बे हजार नौकरियां पाइपलाइन में हैं। जल्द नियुक्तियां होनी हैं। करीब एक लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है।
9 - सरकार ने अब तक करीब साढ़े तीन लाख लोगों के जॉब कार्ड बनाए हैं, रोजगार गारंटी योजना के तहत। इन्हें सौ दिन का रोजगार दिया जा रहा है और अब इनमें पच्चीस दिन और बढ़ाए गए हैं।
10 - सरकार ने करीब चालीस लाख से भी ज्यादा उपभोक्ताओं के बिजली मिल में कटौती की है इस साल। सरकार पर करोड़ों रुपयों का भार बढ़ा है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।