
जयपुर. पंजाब के विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। राज्यसभा सांसद और पंजाब विधानसभा चुनाव के रणनीतिकार संदीप पाठक ने शुक्रवार को जयपुर में यह बात कही। उनका कहना था कि पंजाब की तरह ही राजस्थान पर भी आम आदमी पार्टी जीत दर्ज करेगी। पार्टी एक साथ 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
पार्टी के कार्यकर्ता उन्हें दी उन्हें ही दिया जाएगा टिकट
जयपुर शहर में प्रेस वार्ता के दौरान राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर अरविंद केजरीवाल ही हमारा चेहरा है, और राजस्थान में जल्द ही लोकल चेहरा सामने लाने की तैयारी की जा रही है। पार्टी उन्हीं लोगों को टिकट देगी जो पार्टी के पुराने कार्यकर्ता है। काफी समय से पार्टी की कमान संभाले हैं। पार्टी जल्द ही राजस्थान में सर्वे कराएगी, जिसके जरिए आम जनता से जुड़े हुए मुद्दों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। इन मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर रखा जाएगा, यही मुद्दे विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का पोर्टफोलियो होगा।
पाठक बोले जनता मौका देगी तो सुशासन लाएंगे
पाठक ने कहा कि राजस्थान की जनता मौका देती है तो राजस्थान में सुशासन लागू करेंगे । भ्रष्टाचार के मामले में हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति होगी। पार्टी भ्रष्टाचार वैसे भी बर्दाश्त नहीं करती। उन्होंने बताया कि पार्टी ने 230 से ज्यादा कोऑर्डिनेटर को प्रशिक्षण दिया है। संभाग ,लोकसभा ,विधानसभा, ब्लाक स्तर पर इन कोऑर्डिनेटर को नियुक्त किया है । यही एक तरह से विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोल लेंगे और इसी के आधार पर टिकट का वितरण किया जाएगा। पाठक ने यह भी कहा कि 11,000 से भी ज्यादा ग्राम पंचायतों में भी वॉलिंटियर्स लगाने की तैयारी की जा रही है। आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कार्यकर्ताओं की एक बड़ी टीम बनाई जाएगी । यही पार्टी का आधार होंगे।
दोनों ही पार्टियों को लिया आड़े हाथों
राजस्थान में हुई प्रेस कांफ्रेंस में पाठक ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टी के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दोनों पार्टियां राजस्थान में खो खो खेल रही है। एक बार कांग्रेस राज करती है, तो दूसरी बार भाजपा को यह राज सौंप देती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
यह भी पढ़े- अशोक गहलोत का बयान: कन्हैया केस में बीजेपी नेता कर रहे थे थाने में फोन, NIA बताएगी रिश्ता
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।