बच्चा चोर की कहानीः 4 बच्चों वाली संग लिव इन में रहा, 2 साल में पैदा न कर अपनी औलाद फिर ये रास्ता बेस्ट लगा

Published : Aug 08, 2022, 03:16 PM ISTUpdated : Aug 08, 2022, 05:20 PM IST
बच्चा चोर की कहानीः 4 बच्चों वाली संग लिव इन में रहा, 2 साल में पैदा न कर अपनी औलाद फिर ये रास्ता बेस्ट लगा

सार

हेमेन्द्र जाट उर्फ राजू  के पिता भरतपुर जिले के नदबई निवासी सतवीर सिंह से जब एसएमएस अस्पताल थाना पुलिस के थानाधिकारी नवतरन धोलिया ने बातचीत की तो उनका कहना था कि राजू हमारे लिए मर चुका है। आरोपी फिलहाल जेल में है।

जयपुर. जयपुर में स्थित उत्तर भारत के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएमएस अस्पताल से बुधवार शाम को बच्चा चुराने वाले आरोपी हेमेन्द्र जाट उर्फ राजू को पुलिस ने तीन दिन के बाद गिरफ्तार कर लिया और उसे रिमांड पर ले लिया। चार महीने के मासूम बच्चे दिव्यांश को भी बरामद कर लिया गया है और उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। जयपुर के एसएमएस अस्पताल थाना पुलिस ने इस बारे में जब आरोपी से पूछताछ की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। पिता से भी इस बारे में बातचीत की तो पिता ने भी कई खुलासे कर दिए और बेटे की शक्ल देखने तक से मना कर दिया। 

पिता बोले, सात साल पहले ही निकाल दिया था उसे मैंने
हेमेन्द्र जाट उर्फ राजू के पिता भरतपुर जिले के नदबई निवासी सतवीर सिंह से जब एसएमएस अस्पताल थाना पुलिस के थानाधिकारी नवतरन धोलिया ने बातचीत की तो उनका कहना था कि राजू हमारे लिए मर चुका है। मैने टीवी में उसके बारे में देखा था। उसे कड़ी सजा देनी चाहिए। उसकी गंदी आदतों की वजह से उसे सात साल पहले ही मैंने सम्पत्ति से बेदखल कर दिया है। सात साल पहले ही उसने भरतपुर छोड़ दिया था। उसके बाद वह कहां रहा मैं नहीं जानता।

चार बच्चों की मां के साथ लिव इन में रह रहा था राजू
पुलिस ने बताया कि राजू करीब दो साल से एक महिला के साथ लिव इन में रह रहा है। उसकी शादी हुई या नहीं इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। जिस महिला के साथ रहा रहा है वह किराये के घर में रहती है। उसके पति के साथ उसकी अनबन है। दो साल में राजू ने बच्चा पैदा करने की कोशिश की लेकिन बच्चा पैदा नहीं कर सका। आखिर वह बच्चा चुरा ही लाया। उसने एसएमएस अस्पताल में कुछ समय पहले करीब डेढ़ महीना गुजारा था। इस डेढ़ महीने के दौरान उसने पूरे अस्पताल को अच्छी तरह से जान लिया था। छह महीने से वह बच्चे के लिए भटक रहा था और बुधवार को मौका पाकर बच्चा चुराकर ले गया। उसे रिमांड पूरी होने के बाद आज जेल भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़ें- खाटू श्याम मंदिर में भगदड़: परिजन मदद के लिए चिल्लाते रहे भीड़ ने 3 महिलाओं को कुचल डाला, मौके पर मौत

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची