
जयपुर (jaipur). राहुल गांधी के बेहद नजदीकी माने जाने वाले केसी वेणुगोपाल आज यानि मंगलवार 29 नवंबर के दिन दिल्ली से जयपुर आए। दोपहर को वह जयपुर एयरपोर्ट पर उतरे और उसके बाद उन्होंने राजस्थान के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य था अगले महीने की शुरुआत में राजस्थान आ रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा।
हम सब परिवार है, यह चलता रहता है- के सी वेणुगोपाल
वेणुगोपाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं से राहुल गांधी की यात्रा के रूट, सुरक्षा और अन्य मुद्दों को लेकर बातचीत की। इस दौरान सभी नेताओं ने अपना पक्ष रखा। दोपहर को वेणुगोपाल जयपुर आए और शाम को जयपुर से रवाना हो गए। इससे पहले उन्होंने मीडिया के सामने भी अपना पक्ष रखा। मुख्यमंत्री अशोक... गहलोत के सचिन पायलट को गद्दार कहने वाले बयान पर उन्होंने इतना ही कहा कि परिवार में यह सब चलता है। हम सब एकजुट हैं। राहुल गांधी की यह यात्रा राजस्थान में ऐतिहासिक होने वाली है। वेणुगोपाल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से हतोत्साहित है। यात्रा के पॉजिटिव परिणाम सामने आ रहे हैं।
सीएम गहलोत ने भी रखा अपना पक्ष
वेणुगोपाल के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले ही बोल चुके हैं कि हर कार्यकर्ता और हर नेता कांग्रेस की संपत्ति है। जब वह कह चुके हैं तो उसके बाद विवाद की किसी तरह की कोई गुंजाइश नहीं बचती। अशोक गहलोत ने कहा कि गुजरात के चुनाव इतने चौंकाने वाले होंगे कि आप लोग सोच भी नहीं सकते। उन्होंने कहा कि वह लगातार गुजरात पर फोकस करें हुए हैं। पार्टी ने उन्हें गुजरात में कुछ सोच समझकर ही भेजा है ।
राजस्थान के अगले चुनाव के अलावा भारत जोड़ो यात्रा पर बोली ये बात
गहलोत बोले कि राजस्थान में भी हमारे लिए हवा बन रही है। हमारा फोकस अगले साल होने वाले चुनाव पर है। मैं जहां भी जाता हूं लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जाती है। जनता हमारी योजनाओं को पाकर खुश है। राजस्थान अगले साल होने वाले चुनाव में भी हमारा ही होगा। राहुल गांधी की यात्रा को लेकर अशोक गहलोत बोले की सभी राज्यों में राहुल गांधी की यात्रा का स्वागत किया गया है। राजस्थान में यह यात्रा गुजरेगी तो इसके नजारे ऐतिहासिक होंगे। राहुल गांधी देश को पॉजिटिव मैसेज देने में कामयाब हो रहे हैं। बेरोजगारी , महंगाई और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर राहुल गांधी पूरे देश को जगाने में लगे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि वेणु गोपाल की जयपुर आने से पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि कहीं वेणुगोपाल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत या पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रहे विवाद के बाद कोई बड़ा एक्शन ना ले लेवे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उन्होंने सभी को एकजुट रहने का संदेश दिया और भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए कहा। इसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हमलावर होने के बाद एक बार फिर से सचिन पायलट को बैकफुट होना पड गया।
यह भी पढ़े- गहलोत-पायलट राजनीतिक विवाद: पार्टी के वरिष्ट नेताओं ने दी सफाई, जयराम रमेश बोले- संगठन है सर्वोपरि
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।