लिव इन के बाद दिया धोखाः सोशल मीडिया में लवर का नंबर किया वायरल, लिखा कॉल करो और साथ ले जाओं

राजस्थान में दो साल तक लिव इन में रहने के बाद लड़के ने दिया धोखा। लड़की को दूसरी बार प्रेगनेंट कर हुआ फरार। पीड़िता ने दूसरे लड़के से की शादी तो लवर मांगने लगा दो लाख, नहीं देने पर सोशल मीडिया में लड़की का नंबर वायरल कर बना दिया कॉल गर्ल। थाने में मामला दर्ज..

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 18, 2022 3:14 PM IST

जयपुर (jaipur). 21 साल की एक युवती दो साल तक एक प्रेमी के साथ लिव इन में रही। प्रेमी उसे बातों में फसांकर उसके साथ संबध बनाता रहा, रुपए भी लेता रहा और जल्द ही शादी करने का दबाव भी बनाता रहा। जब पता चला कि वह गर्भवती हो गई तो लड़की शादी करने का दवाब बनाने लगी। प्रेमी ने प्रेमिका से छुटकारा पाने के लिए ऐसा रास्ता अपनाया कि पुलिस वाले भी दंग रह गए। करणी विहार पुलिस ने इस मामले में युवती की शिकायत पर नीरज (बदला हुआ) नाम के एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

घर वाले नहीं माने तो रहने लगे लिव इन में
पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पीड़िता ने बताया कि साल 2019 दिसम्बर में उसकी मुलाकात नीरज (बदला हुआ) नाम के युवक से हुई थीं। दोनो के बीच बातचीत होने लगी और फिर दोस्ती प्रेम में बदल गई। युवती ने परिजनों से शादी के लिए कहा तो घरवालों ने मना कर दिया। इस पर युवती आरोपी के साथ लिव इन में रहने लगी। मूल रूप से टोंक की रहने वाली युवती को उसका प्रेमी जयपुर के करणी विहार थाना क्षेत्र में एक किराये के कमरे में ले आया। उसके बाद कई बार संबध बनाए। कुछ दिन रुकने के बाद वह वापस चला जाता और फिर वापस लौट आता। इस बीच युवती एक बार गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उसे अपनी जान देने के डर से गर्भपात करा दिया। कुछ दिन बाद दुबारा गर्भवती हो गई तो आरोपी रातों रात गायब हो गया। कई दिनों तक फोन बंद रहा। पीड़िता ने पता किया तो जानकारी मिली कि उसका प्रेमी किसी और युवती के साथ रह रहा है। 

पैसे नहीं मिलने पर, मोबाइल नंबर किया वायरल
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी को वापस बुलाना चाहा तो उसने दो लाख रुपए मांगे। कहा कि अगर देा लाख रुपए नहीं देगी तो उसके फोटो और वीडियो वायरल कर देगा। पीडिता ने पुलिस को बताया कि उसे लगा आरोपी कोरी धमकी दे रहा है, तो उसने इसे सीरियसली नहीं लिया। कुछ समय बाद लड़की ने किसी और युवक से शादी कर ली, और आरोपी से उसका कॉटेक्ट नहीं रहा। लेकिन कुछ दिन पहले उसके पास अलग अलग नंबर से गंदे कॉल आने लगे। पीड़िता ने मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि आरोपी लवर ने उसके नंबर सोशल मीडिया पर डाल दिए हैं और कॉल गर्ल लिख दिया हैं।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की कुछ दिन पहले दूसरे युवक से शादी हो गई है, उसके पास अभी भी अश्लील कॉल आ रहे हैं। उन्होने कहा कि युवती की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है, साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

सिक्किम में जारी कुदरत का कहर, बारिश और भूस्खलन ने सब किया तबाह, लाचुंग में दिखा ऐसा हाल
Jyotiraditya Scindia ने मंच से जमकर की मध्य प्रदेश सीएम Mohan Yadav की तारीफ, सुनिए क्या कहा
'भारत में EVM एक ब्लैक बॉक्स, किसी को जांच की इजाजत नहीं' Rahul Gandhi ने उठाया सवाल
Delhi Water Crisis : पानी की समस्या को लेकर 'मटका फोड़' प्रदर्शन, मनोज तिवारी हुए शामिल
दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़, CCTV दिखाकर Atishi ने खोला हर एक राज