जयपुर में मवेशियों के हमले का खतरनाक सीसीटीवी, महिला आई चपेट में, पैर में फ्रैक्चर, नजदीक से निकल गई मौत

10 गाय और एक घोड़ा बीच कॉलोनी में लगा रहे थे दौड़। महिला आई चपेट में, पैर में हुआ फ्रैक्चर,नजदीक से निकल गई मौत। देखिए खतरनाक सीसीटीवी वीडियो....

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 22, 2022 3:06 PM IST / Updated: Jun 23 2022, 10:05 AM IST

जयपुर.  राजधानी जयपुर में एक सनसनीखेज सीसीटीवी वीडियो सामने आया है । अपने घर से किसी काम के लिए निकली एक महिला को इतने मवेशियों ने घेर लिया कि उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।  वह रास्ते पर चल रही थी इस दौरान 10 गाय और एक घोड़े ने उसे चपेट में ले लिया।  गाय ने टक्कर मारी तो महिला सड़क पर गिरी उसके दोनों हाथ छिल गए पैर में गंभीर चोट के बाद डॉक्टर्स का कहना है कि पैर में फ्रैक्चर है । इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो देखकर आप भी हैरान,  परेशान हो जाएंगे।  किसी कॉलोनी में इतने सारे मवेशियों को एक साथ दौड़ लगाते आपने भी नहीं देखा होगा। 

 जयपुर के सोडाला क्षेत्र का है वीडियो 

दरअसल जयपुर की भीड़ भरे इलाके में आज सवेरे की यह घटना है । राजधानी के सोडाला क्षेत्र में स्थित गायत्री नगर कॉलोनी में यह घटना घटित हुई है।   दरअसल कॉलोनी में रहने वाली एक महिला सवेरे करीब 11:30 बजे घर से निकल कर कुछ दूरी पर जा रही थी।  इस दौरान अचानक 10 गाय और एक घोड़ा वहां पर दौड़ लगाता हुए आए।  महिला साइड में चल रही थी फिर भी गाय ने उसे जोरदार टक्कर मारी,  जिससे महिला उछलकर सड़क पर गिरी।  उसके हाथ और पैरों में चोट लगी है।  उसके परिजनों को वहां से गुजर रहे राहगीरों ने फोन करके सूचना दी,  तब जाकर परिजन वहां पहुंचे और महिला को लेकर अस्पताल गए । 

दूध निकालकर मवेशियों को छोड़ देते हैं 

स्थानीय निवासी मुकेश सैनी ने कहा कि शहरी क्षेत्र होने के बावजूद भी शहर में दर्जनों अवैध डेयरिया चल रही है।  सरकारी सिस्टम को इस बारे में पता है लेकिन उसके बावजूद भी किसी तरह की पुख्ता कार्रवाई नहीं की जाती । सोडाला क्षेत्र में भी तीन से चार अवैध डेयरिया चल रही है।  डेयरी संचालक गायों का दूध निकालने के बाद उनको सड़क पर छोड़ देते हैं। ताकि गायों को चारा पानी नहीं देना पड़े।उसके बाद शाम को जब उनका दूध निकाला जाता है, इससे पहले डेयरी के लोग गायों को खदेड़ कर ले जाते हैं । 

लगभग हर रोज यही सिलसिला चलता है। पिछले 2 सप्ताह के दौरान ही 5 बार गायों ने लोगों को टक्कर मारी है। अगर कोई कॉलोनी वाला इन लोगों का विरोध करना चाहता है तो वह मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। पुलिस तक मामला पहुंचता है तो पुलिस भी दोनों पक्षों को समझाकर मामला रफा-दफा करवा देती है।

"

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Bigg Boss OTT 3 में Armaan Malik का तमाशा देख फैंस नाराज #Shorts #BiggBossott3
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव रखा
लोकसभाः पहले ही भाषण में छा गए Akhilesh Yadav, ओम बिरला को बहुत कुछ याद दिलाया
ओम बिरला की किस बात पर आगबबूला हुआ पूरा विपक्ष, हंगामे से गूंजा सदन
Rahul Gandhi LIVE: 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष का स्वागत