सीएम गहलोत ने अपने नेताओं को दिया दशहरे का उपहार, 200 से ज्यादा आफिसर के किए तबादले मंजूर

दशहरे की रात सीएम गहलोत ने प्रदेश के मंत्री - विधायकों को दिया बड़ा तोहफा। जिसकी वे काफी लंबे समय से मांग कर रहे थे। गुरुवार के दिन 200 ऐसे अफसरों की लिस्ट जारी की गई है जिनका तबादला किया गया है।

जयपुर. राजस्थान में सीएक की कुर्सी के लिए चल रही दौड़ के बीच दशहरे की आधी रात के बाद सीएम गहलोत ने मंत्रियों और नेताओं को खुश करने के लिए तोहफा दिया है। तोहफा है उनके पसंदीदा अफसरों को उनके अंडर में लगाने का। अगले साल होने वाले चुनाव से पहले इस तबादला सूची को बेहद अहम माना जा रहा है। दरअसल देर रात सीएम गहलोत ने दो सौ से भी ज्यादा आरएएस अफसरों को इधर से उधर किया है। इस सूची में अस्सी फीसदी से भी ज्यादा तबादले नेताओं और मंत्रियों की डिजायर पर किए गए हैं। वैसे तो एक साल के दौरान पांच सौ से भी ज्यादा अफसरों को इधर से उधर किया गया है, लेकिन यह सूची बेहद खास मानी जा रही है। नेताओं और मंत्रियों ने काफी समय से अपने अपने इलाके में अपने पसंद के अफसरों को लगाने की मांग कर रखी थी। 

किन अफसरों को कहां कहां लगाया,  देखें पूरी लिस्ट...
लालाराम गुगरवाल.विशिष्ट सहायक शकुंतला रावत।  राजेंद्र सिंह.अतिरिक्त निदेशक को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग। राजेंद्र कुमार वर्मा, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज । 
अल्पा चौधरी, अतिरिक्त निदेशक प्रशासन राज्य राजस्व आसूचना निदेशालय । 
बालमुकुंद असावा, अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन आबकारी विभाग उदयपुर । 
किशोर कुमार. अतिरिक्त आयुक्त परिवहन विभाग जयपुर । केसरलाल मीणा, अतिरिक्त आयुक्त कॉलेज शिक्षा जयपुर । मूलचंद, संयुक्त शासन सचिव कृषि एवं पंचायत राज कृषि विभाग । 
सुखबीर सैनी, अतिरिक्त महानिरीक्षक प्रशासन पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग । 
राजेश वर्मा, अतिरिक्त आयुक्त प्रथम पंचायत राज विभाग बृजेश कुमार चांदोलिया.सचिव खादी बोर्ड
जयपुर।  विवेक कुमार, संयुक्त शासनए सचिव कार्मिक विभाग ।  पूनम प्रसाद सागर, संयुक्त शासन, सचिव उद्योग एवं वाणिज्य विभाग ।  नारायण सिंह चारण, सीईओए जिला परिषद, नागौर। 
परशुराम धानका, दौसा। गौरव चतुर्वेदी, अतिरिक्त निदेशक जयपुर । राजेंद्र सिंह कविया, संयुक्त शासन सचिवए कार्मिक विभाग । सुनील भाटी, कार्यकारी निदेशक जयपुर। पंकज कुमार ओझा. रजिस्ट्रार,  राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकारी।  वीरेंद्र सिंह.आरटीओ जयपुर प्रथम  ।  मोनिका बलारा. रजिस्ट्रारए भूमि अर्जन पुनर्वासनए राजस्व मंडल अजमेर। यशपाल आहूजा, पंजीयन एवं मुद्रांक बीकानेर।   विकास राजपुरोहित.सचिव नगर विकास न्यास बाड़मेर।  उम्मेद सिंह रत्नू. एडीएम श्रीगंगानगर।  अनिल कुमार. उपायुक्तए उपनिवेशन विभाग नाचना जैसलमेर। श्वेता कोचर.एडीएम शहरए जोधपुर।  सुरेंद्र सिंह पुरोहित. उपायुक्त जेडीए जोधपुर। भास्कर विश्नोई एडीएम जोधपुर। 
चंद्रशेखर भंडारी.उपखंड अधिकारी कुशलगढ़ बांसवाड़ा। रक्षा पारीक. उपायुक्त राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर ।  राजेंद्र सिंह द्वितीय.उपनिदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड।  कविता पाठक.निदेशक, उदयपुर ।  कमला अलारिया,  कुचामन सिटी नागौर।  प्रियंका जोधावत अतिरिक्त महानिदेशक जवाहर कला केंद्र जयपुर ।  अनिल कुमार पालीवाल.अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक।  रचना भाटिया. रजिस्ट्रार बीकानेर तकनीकी विवि।  नरेंद्र सिंह पुरोहित.सीईओ, जिला परिषदए झालावाड़। दीप्ति शर्मा.सीईओए जिला परिषदए पाली।  मुरलीधर प्रतिहार एडीएमए करौली। भगवत सिंह.शासन उप सचिव आयुर्वेद विभाग जयपुर।  प्रहलाद नागा.अतिरिक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग। 
प्रतिभा पारीक.शासन उप सचिव एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी। कीर्ति राठौड़.उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग उदयपुर।  गोविंद सिंह राणावत.सीईओ जिला परिषद। बांसवाड़ाए आभा बेनीवाल.विशेषाधिकारी रीको जयपुर।  हरिराम मीणा.राजस्व अपील अधिकारी सवाई माधोपुर।  रंजीता गौतम.उपायुक्त परिवहन प्रवर्तन जयपुर।  अमानुल्लाह खान.सचिव अजमेर विकास प्राधिकरण। रामचंद्र बैरवा.सचिव नगर विकास विभाग चित्तौड़गढ़ए मेघराज मीणा. उपायुक्त जेडीए जयपुर। 
चेतन चौहान. एडीएम धौलपुर।  अखिलेश कुमार पीपल.आयुक्त नगर निगम भरतपुर। 
राणीदान बारेठ.अतिरिक्त निदेशक एचसीएम रीपा जोधपुर। सुधांशु सिंह.रजिस्ट्रार महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर। 
नितेन्द्रपाल सिंह. सचिव नगर विकास न्यास उदयपुर।  चंचल वर्मा.एडीएम नोहरए हनुमानगढ़। 
निशू कुमार अग्निहोत्री.अतिरिक्त निदेशकए राजमेस । मुकेश कुमार कायथवाल.राजस्व अपील अधिकारी अलवर। उम्मेदी लाल मीणा.भू प्रबंध अधिकारी अलवर। महेंद्र कुमार मीणा को डीएसओ प्रथम जयपुर। 
लोकेश मीणा.अतिरिक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग।

Latest Videos

रामचंद्र. अतिरिक्त आयुक्त आबकारी विभाग जोधपुर। उत्तम सिंह शेखावत.अतिरिक्त जिला कलेक्टर अलवर।  विजयसिंह नाहटा.सहायक निदेशक लोक सेवाएंए प्रतापगढ़। नवीन यादव.अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट अलवर शहर। कृष्ण कन्हैया लाल गोयल.उपायुक्त जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग बांसवाड़ा। रामकिशोर मीणा. टोंक। वंदना खोरवाल.उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक सतर्कता अजमेर। कृष्ण पाल सिंह चौहान.उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक उदयपुर। 
अनुराधा गोगिया.डीएसओ द्वितीय जयपुर। हाकम खां.उपनिदेशकए शांति एवं अहिंसा विभाग जयपुर। नसीम खान.उपनिदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं जयपुर। रविंद्र कुमार शर्मा.कोटपूतली एडीएम। 
राजू लाल गुर्जर.भूकृप्रबंधन अधिकारी टोंक। सुदर्शन सिंह तोमर.सीईओएजिला परिषदए धौलपुर। 
मुकेश कुमार कलाल को जिला आबकारी अधिकारी उदयपुर। मीनाक्षी मीणा.सदस्य सचिव राजस्थान राज्य महिला आयोग जयपुर। रामानंद शर्मा.पंजीयन एवं मुद्रांक जयपुर वृत सेकंड। 
मंगलाराम पूनिया. राजस्व अपील अधिकारी जोधपुर। सावन कुमार चायल.विशेषाधिकारी नगर विकास न्यास उदयपुर।  हीरा लाल मीणा. भूकृप्रबंध अधिकारी भीलवाड़ा। परसराम मीणा.जिला परिषद सीईओ चूर।  रणजीत सिंह.उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग भरतपुर। बलदेव राम धोजक.शासन उप सचिव कार्मिक विभाग जयपुर। शैलेश सुराणा.अतिरिक्त जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़। सोमदत्त दीक्षित.उप मुख्य निर्वाचन अधिकारीएनिर्वाचन विभागए जयपुर । करतार सिंह.जिला परिषद एसीईओ बूंदी। 
बिरदीचंद गंगवाल.जिला परिवहन अधिकारीए अलवर। अनिल कुमार शर्मा.अतिरिक्त आयुक्त टीएडी उदयपुर।  आलोक जैन. उपनिदेशकए स्थानीय निकाय विभाग अजमेर। 
राकेश कुमार गुप्ता प्रथम.अजमेर। जब्बर सिंह. सीलिंगद्ध न्यायालय पाली। सुरेंद्र सिंह यादव.एडीएम भीलवाड़ा। जगदीश आर्य. शासन उप सचिवए कला संस्कृति एवं साहित्य विभाग जयपुर। 
सत्यप्रकाश कस्वां. प्राधिकृत अधिकारी जेडीए जयपुर।  रवि वर्मा. भूमि अवाप्ति अधिकारी रीको जयपुर। 
हेमराज परिवार.शासन उप सचिव खेल विभाग जयपुर।  प्रकाश चंद अग्रवाल.एडीएम बाड़मेर।  
कुंतल विश्नोई.शासन उप सचिव कृषि विभाग जयपुर। ओमप्रकाश सहारण. जिला आबकारी अधिकारी अलवर ग्रामीण।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh