अशोक गहलोत का बयान: कन्हैया केस में बीजेपी नेता कर रहे थे थाने में फोन, NIA बताएगी रिश्ता

टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान आया है उन्होंने कहा कि हत्यारों का मुकदमा दर्ज होते समय बीजेपी नेता कर रहे थे पुलिस थाने में फोन।  एनआईए बताएगी आरोपियों और बीजेपी के बीच का रिश्ता।

जयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिलें में 28 जून को उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की तालिबानी तरीके से हुई हत्या के मामले में सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम अशोक गहलोत ने इस बार भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि जब टेलर कन्हैया लाल के हत्यारों का पुलिस थाने में मामला दर्ज हो रहा था तब बीजेपी नेता मामले को दबाने के लिए पुलिस थाने में फोन कर रहे थे। सीएम ने कहा है कि इन हत्यारों और बीजेपी का रिश्ता अब एनआईए ही अपनी जांच में बता पाएगी। दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज अपने एकदिवसीय दौरे के तहत बीकानेर गए हुए थे। जहां उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए यह बात कही है।

NIA ने आरोपियों को किया था अरेस्ट
गौरतलब है कि मामले में एनआईए मोहम्मद रियाज और मोहम्मद गौस समेत सात आरोपियों को पकड़ चुकी है। जिनके पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आए हैं। सभी आरोपी दावत ए इस्लामी संगठन से जुड़े हुए थे। जो राजस्थान में कई नापाक हरकतों को अंजाम देने वाले थे। वही शुक् अजमेर में पकड़े गए गौहर चिश्ती का भी इस पूरे घटनाक्रम से तार जुड़ना सामने आया है। फिलहाल पुलिस उससे कड़ी पूछताछ में जुटी हुई है। 

Latest Videos

इसलिए की गई थी टेलर कन्हैया लाल की हत्या
दरअसल उदयपुर के रहने वाले टेलर कन्यालाल ने भाजपा नेता नूपुर शर्मा के सपोर्ट में एक पोस्ट की थी। जिसके बाद उसे लगातार धमकियां मिल रही थी। डर के मारे उसने करीब 5 दिन तक आपने दुकान भी नहीं खोली। 28 जून को जब वह अपनी दुकान पर आया तो दोपहर के समय एक बाइक पर मोहम्मद गौस और रियाज नाम के उदयपुर के ही रहने वाले दो युवक आए। जिन्होंने कपड़ों का नाप देने के बहाने टेलर कन्हैया लाल की तालिबानी तरीके से चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। इस नृशंस घटना का विरोध राजस्थान में इतना बड़ा कि पूरे प्रदेश में करीब 5 दिन तक नेट बंदी हुई। वहीं घटना के विरोध में प्रदेश की जनता सड़कों पर उतर आई। प्रदर्शनकारियों के हमले में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए।

यह भी पढ़े- झालावाड़ में पहले पति ने पत्नी-उसके दूसरे पति को किया किडनैप, इसके बाद किया 'थर्ड डिग्री टॉर्चर'

अजमेर के गौहर चिश्ती का विवादित Video आया सामने, देखिए 2 मिनट में 5 बार लगे थे सिर तन से जुदा करने के नारे

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News