राजस्थान की बड़ी खबरः विधानसभा सत्र के बीच अचानक दिल्ली के लिए उड़े सीएम अशोक गहलोत, क्या है वजह

राजस्थान से बुधवार के दिन एक बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में विधानसभा का सत्र जारी लेकिन उसके बीच ही राज्य के कांग्रेस पार्टी के सीएम अशोक गहलोत अचानक से दिल्ली के लिए रवाना हो गए है। कयास लगाए जा रहे है कि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पद से जुड़ा मामला हो सकता है।

जयपुर. राजस्थान से अभी अभी बड़ी खबर आई है। राजस्थान में विधानसभा का महत्वपूर्ण सत्र जारी है लेकिन इस सत्र से भी ज्यादा महत्वपूर्ण अचानक कुछ ऐसा आया कि सीएम अशोक गहलोत चलते सत्र के बीच अचानक दिल्ली के लिए विशेष विमान से रवाना हो गए। इसके पीछे नेताओं के अलग अलग कयास लग रहे हैं, लेकिन वस्तु स्थिति साफ नहीं हो पा रही है। इस उड़ान को अध्यक्ष पद से जोड़कर भी देखा जा रहा है। 

कांग्रेस पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष की हो रही तलाश
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस को इस महीने में राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा...। इसकी प्रबल संभावना है। पहले अध्यक्ष पद के लिए दो दावेदार थे लेकिन अब शशि थरुर के आने के बाद तीसरा दावेदार और हो गया हैं। प्रबल और प्रचंड संभावना राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की ही बताई जा रही है। ऐसे में उन्होनें मंगलवार देर रात राजस्थान में विधायकों के साथ जो बैठक की है वह बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं। रात दस बजे जयपुर में सीएमओ में रखी गई इस बैठक में सीएम ने राहुल गांधी के बारे में कुछ बड़े खुलासे किए और इन खुलासों के बाद आज सवेरे दस बजे वे अचानक जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना भी हो गए। इस यात्रा को बेहत खास माना जा रहा हैं। दिल्ली से लौटने के बारे में फिलहाल स्थित साफ नहीं है।

Latest Videos

विधायक दल की बैठक में राहुल गांधी के लिए सीएम ने कही बड़ी बात
राजस्थान विधानसभा सत्र के दौरान सीएम के अचानक दिल्ली जाने के मामले को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं। मुद्दा फिलहाल वही है कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष वाला। बताया जा रहा है कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामाकंन भरने के लिए दिल्ली जा रहे हैं। हांलाकि खुद उन्होनें या उनसे जुडे उनके नजदीकी नेताओं को भी यह पता नहीं है कि वे किस काम से दिल्ली गए हैं। कल रात जयपुर में विधायकों को लेकर की गई बैठक में सीएम गहलोत अपने विधायकों और मंत्रियों से मिले थे। उनका कहना था सवेरे दिल्ली जाना है। जाने का कारण पूछने पर उन्होनें सिर्फ इतना ही कहा कि कुछ जरूरी काम अचानक आ गया है। राहुल गांधी से भी मुलाकात करनी है, उनको अध्यक्ष पद के लिए बिना चुनाव के राजी करना है। उम्मीद है वे राजी हो जाएंगे और इतने दिन से चल रहा यह मामला जल्द शांत हो जाएगा।

यह भी पढ़े- मुजफ्फरपुर में हादसाः कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स में लगी आग, जान बचाने छत से कूदे लोग

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड