क्या है कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रंधावा का नया फॉर्मूला, जिसे लेकर नेताओं में मचा हुआ है हड़कंप

Published : Jan 09, 2023, 01:08 PM ISTUpdated : Jan 09, 2023, 01:10 PM IST
 क्या है कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रंधावा का नया फॉर्मूला, जिसे लेकर नेताओं में  मचा हुआ है हड़कंप

सार

बेहद सख्त माने जाने वाले प्रदेश प्रभारी रंधावा ने निकाल दिया कांग्रेस के नेताओं के लिए नया फार्मूला। सिर्फ इसी फॉर्मूले को पूरा करने पर मिलेगा टिकट। किसी की सिफारिश भी नहीं चलेगी। इस खबर के बदा से ही नेताओं में हडकंप मचा हुआ है।

जयपुर (jaipur). राजस्थान कांग्रेस के नए प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा अब फार्म में आ चुके हैं। कांग्रेस के बड़े से लेकर छोटे नेताओं तक दो बार बैठकें करने के बाद अब फार्मूला तैयार कर लिया गया है टिकिट बांटने का। जो नया फार्मूला है वह कई बड़े नेताओं के टिकट काट सकता है। रंधावा ने संकेत दे दिए है कि जो काम करेगा फल उसे ही मिलेगा.. यानि जो भी नेता सीट निकालने का दम रखता है पार्टी उसे ही टिकिट देगी। यह भुला दिया जाएगा कि इससे पहले किसने, कितने वोटों से जीत दर्ज की थी। मालूम हो कि दो सार्वजनिक बैठकों के अलावा सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम पायलेट के साथ भी अलग से रंधावा बैठकें कर चुके हैं। 

यह फार्मूला लागू कर रहे हैं रंधावा अब कांग्रेस में 
दरअसल कांग्रेस राजस्थान में नया अभियान चलाने की तैयारी कर चुकी है। इसका नाम है हाथ से हाथ जोड़ो अभियान। ब्लॉक स्तर से भी नीचे कार्यकर्ताओं तक ये अभियान शुरु करने की जिम्मेदारी दी जा रही है। इसके लिए प्रदेश स्तर पर नेता बड़ी बैठकें कर रहे हैं। रविवार को भी इसी तरह की बैठक का आयोजन किया गया था। इन बैठकों में रंधावा और सीएम समेत लगभग तमाम बड़े नेता शामिल हुए थे। लेकिन सचिन पायलेट इसमें नहीं थे। इसी बैठक के बाद रंधावा ने बयान दिया कि समय है अपनी योग्यता दिखाने का,  जो नेता योग्यता दिखाएगा वही टिकिट का हकदार होगा। यह भुला दिया जाएगा कि किसका क्या बैकग्राउंड है। बस यही एक लाइन का फार्मूला है राजस्थान के लिए। 

उधर सीएम का कहना है कि हम इस बार सरकार रिपीट कर रहे हैं। भाजपा बड़ा प्रोपगेंडा कर रही है लेकिन हमारे सामने टिकिट नहीं दिखाई दे रही है भाजपा। वे अपने ही अंदर फूट से परेशान हैं। पहले खुद को संभाल लें उसके बाद हमारे उपर बयान दें।

यह भी पढ़े- राजस्थान में अब गहलोत पायलट को किसी भी हाल में करनी होगी सुलह, पार्टी के नए प्रदेश प्रभारी ने दिए ये संकेत

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची