जयपुर में सुबह मचा मौत का कोहरामः शराबी कार चालक ने 4 को कुचला, चादर में समेटना पड़े 2 लोगों के जिस्म

राजस्थान के जयपुर शहर में सोमवार सुबह सवेरे हाइवे पर दर्दनाक हादसा सामने आया। शराबी कार चालक ने 4 लोगों को कुचल दिया। घटना में 2 लोगों की मौके पर ही जान चली गई वहीं 2 का गंभीर हालत में इलाज जारी है।

जयपुर (jaipur). राजस्थान के जयपुर शहर में आज सवेरे सवेरे यानि सोमवार 9 जनवरी के दिन मौत ने कोहराम मचा दिया। हाइवे पर एक शराबी कार चालक ने लोगों को कुचलना शुरु कर दिया। जो भी सामने आया वह कई फीट दूर तक जाकर गिरता ही दिखा। बताया जा रहा है कि पांच लोगों को जोरदार टक्कर मारी गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में लगा लोहे का भारी भरकम बोनट पिचक गया। सड़क पर खून ही खून फैल गया। लाश के अवशेषों को पुलिस चादर में भरकर ले गई। जयपुर के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है।

हाई स्पीड कार के सामने जो भी आया, कुचल दिया गया
गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि आज सवेरे एक कार चालक ने कई लोगों को कुचल दिया। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि कार के सामने कोई नहीं टिक सका। पुलिस ने बताया कि अणतपुरा - चिमनपुरा मोड से होते हुए युवक अपने काम पर जा रहे थे। नजदीक ही स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाले चारों कर्मचारी फैक्ट्री नहीं पहुंच सके। कार चालक ने चारों को टक्कर मार दी।

Latest Videos

दर्दनाक मौत देकर भागने की फिराक में था, पर लोगों ने दबोचा
एक की लाश तो कार के नीचे फंस गई। जैसे तैसे कार चालक को रोका गया। वह भागने की कोशिश में था लेकिन उसे दबोच लिया गया। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि चारों कार्मिक टोंक जिले के रहने वाले थे। हादसे में रामराज और घासीराम की मौत हो गई। जबकि मनीष और एक अन्य कार्मिक घायल हो गया। दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

दर्दनाक मंजर देख, जान बचाने भागे लोग
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि कार चालक मोड के नजदीक तो धीरे धीरे ही कार चला रहा था लेकिन अचानक उसने कार की स्पीड बहुत तेज कर दी। जो भी सामने आया बस उड़ता हुआ और दूर जाकर गिरता हुआ ही दिखाई दे रहा था। लोग भागकर जान बचा रहे थे। अगर कार चालक कुछ दूर और चला जाता तो मरने वालों की संख्या और ज्यादा बढ़ सकती थी।

यह भी पढ़े- राजस्थान में मौत का तांडव: सवारियों से भरी बस ट्रक से टकराई, शीशे तोड़ सड़क पर बिछ गई लाशें, खौफनाक था मंजर

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन