जयपुर में बच्चों की हो गई बल्ले बल्लेः दिवाली से ज्यादा छुट्टियां सरकार ने मकर सक्रांति के लिए दे दी

राजस्थान में सर्दी ने इस बार सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। कड़ाके की सर्दी के चलते स्कूल जाने वाले बच्चो के माता पिता ने दो दिन की छुट्टी मांगी थी, पर प्रशासन ने बड़ी राहत देते हुए नौ दिन की हॉलिडे दे दी। इस खबर के बाद से तो बच्चों की बल्ले हो गई।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jan 6, 2023 6:21 AM IST / Updated: Jan 06 2023, 12:00 PM IST

जयपुर (jaipur). राजस्थान के कई शहरों में इस बार सर्दी ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सर्दी के कारण पहले ही कक्षा आठ तक के अधिकतर स्कूलों ने छह जनवरी यानि आज से स्कूल खोलने की तैयारी की थी। इससे पहले बच्चों को 25 दिसम्बर से लेकर 5 जनवरी तक का अवकाश दिया गया था। लेकिन सर्दी के कारण राजस्थान के लगभग सभी जिलों में  इस अवकाश को आठ जनवरी यानि रविवार तक बढ़ा दिया गया। बच्चे खुश हो गए....। लेकिन राजस्थान के जयपुर जिले के बच्चे अन्य जिलों के बच्चों से लक्की रहे.....।

जयपुर के बच्चे रहे सबसे ज्यादा लकी, 14 जनवरी तक मिला हॉलिडे
उनके माता पिता ने कलेक्टर से दो दिन यानि छह और सात जनवरी की छुट्टी मांगी थी। जिला कलेक्टर ने दो दिन की छुट्टी करने के बाद अब आज एक नया ऑर्डर जारी कर दिया है। इस ऑर्डर के अनुसार अब आठ जनवरी तक नहीं 14 जनवरी तक के लिए जयपुर में अवकाश घोषित कर दिए गए हैं। जयपुर में कक्षा आठ तक के बच्चों के लिए ये अवकाश जारी किए गए हैं। फिर चाहे वे सरकारी स्कूल हों या फिर निजी स्कूल। सभी के लिए ये आदेश मान्य है। जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आज करीब साढ़े दस बजे ये ऑर्डर जारी किए हैं। इसके अलावा कक्षा नौ से बारह तक के बच्चों के लिए फैसला स्कूल प्रशासन पर छोड़ दिया है।

एग्जाम शेड्यूल को लेकर जिला कलेक्टर ने कही ये बात
जयपुर कलेक्टर ने बताया कि इस दौरान सभी आठवीं तक के जिन बच्चों की परीक्षाएं पहले से ही तय कर दी गई हैं उन बच्चों को स्कूल जाना होगा। स्कूल प्रशासन चाहे तो ऐसे बच्चों का भी अवकाश जारी कर सकता है। जिन बच्चों के एग्जाम नहीं हैं अब स्कूल उनके नए सिरे से एग्जाम जारी नहीं कर सकते हैं। अब एग्जाम का टाइम टेबल चौदह जनवरी के बाद ही मान्य होगा।

हांलाकि कक्षा आठ तक के बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को लेकर भी फैसला स्कूल प्रशासन को ही सौंपा है। माना जा रहा है कि जयपुर में अवकाश के बाद अब अन्य कई जिलों में भी अवकाश को बढ़ाया जा सकता है।

Share this article
click me!