राजस्थान में शुरू हुई कड़ाके की सर्दी: उत्तरी भारत से चली हवाओं ने प्रदेश के हाड़ गलाए, ये जिला रहा सबसे ठंडा

राजस्थान में उत्तरी भारत से चल रही सर्द हवाओं ने कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू कर दिया है। प्रदेश में लगातार तापमान गिरता जा रहा है। शीत लहर के चलते कई जिलों का पारा माइनस में पहुंच चुका है। जानिए आपके जिले का ताजा हाल।

जयपुर (jaipur). उत्तरी भारत से चल रही सर्द हवाओं ने राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू कर दिया है (rajasthan news)। इन उत्तरी हवाओं के असर से बीते करीब 4 दिनों से जहां राजस्थान में शीतलहर तो चल ही रही थी। वहीं अब शीतलहर के असर के चलते राजस्थान में तापमान माइनस में पहुंच चुका है। आज राजस्थान के फतेहपुर माउंट आबू में पारा माइनस में दर्ज किया गया है। अभी करीब 1 सप्ताह तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। ऐसे में लोगों को कड़ाके की सर्दी का अहसास होने वाला है। 

Latest Videos

प्रदेश के जिलों का ये रहा तापमान
प्रदेश में आज सबसे कम तापमान सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में रिकॉर्ड किया गया है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस डेढ़ डिग्री दर्ज किया गया है जो पूरे राजस्थान में सबसे कम है। हालांकि जयपुर के जोबनेर में भी तापमान जमाव बिंदु पर दर्ज किया गया है। राजस्थान में तापमान माइनस में पहुंचने पर अब सर्दी का जमना भी शुरू हो गया है (rajasthan updates)। सीकर के फतेहपुर और जयपुर के जोबनेर में तापमान डाउन जाने से खेतों में फसलों पर और गाड़ियों पर भी बर्फ देखने को मिली। (rajasthan meteorological department).

नहीं मिलेगी ठंड से राहत- मौसम विज्ञान केंद्र
फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो राजस्थान में इस सर्दी से इस साल कोई राहत नहीं मिलने वाली है। अब दिसंबर अंत तक राजस्थान में मौसम शुष्क रहने वाला है। ऐसे में शीतलहर के असर के चलते तापमान में उतार-चढ़ाव होगा। यदि उत्तरी हवा का दबाव मौसम में ज्यादा रहता है तो तापमान माइनस में जाएगा और सर्दी का असर भी तेज होगा। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तापमान में बदलाव आएगा। मावठ की बारिश होने के बाद कोहरा भी जाएगा और तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी।

यह भी पढ़े- राजस्थान में हाड़ कंपाने वाली ठंड: सड़क और पेड़ पर जमने लगी बर्फ...मानइस में पहुंचा तापमान, देखिए वो तस्वीरें

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?