- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान में हाड़ कंपाने वाली ठंड: सड़क और पेड़ पर जमने लगी बर्फ...मानइस में पहुंचा तापमान, देखिए वो तस्वीरें
राजस्थान में हाड़ कंपाने वाली ठंड: सड़क और पेड़ पर जमने लगी बर्फ...मानइस में पहुंचा तापमान, देखिए वो तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
फिलहाल राजस्थान में इससे कड़ाके की सर्दी से अगले 4 दिनों में कोई भी राहत नहीं मिलने वाली है। प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर चलने के साथ घना कोहरा छाने की संभावना है।
गौरतलब है कि राजस्थान में हर बार दिसंबर शुरुआत से ही सर्दी पढ़ना शुरू हो जाती है। 10 दिसंबर के करीब राजस्थान में रात का पारा माइनस में पहुंच जाता है। लेकिन राजस्थान में इस बार कोई लोकल चक्रवात एक्टिव नहीं हुआ इसके चलते मौसम में बदलाव आया और 20 तारीख के बाद तापमान माइनस में पहुंचा है। उसका कारण सर्द हवाएं है।
फिलहाल जयपुर मौसम केंद्र के राधेश्याम शर्मा के मुताबिक अगले 4 दिनों में राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। सीकर चूरू झुंझुनू गंगानगर समेत कई इलाकों में अगले 4 दिनों में घना कोहरा छाने की संभावना है। इस दौरान यहां कोल्ड डे रहेंगे। ऐसे में लोगों को तेज और कड़ाके की सर्दी का अहसास होने वाला है।
वही राजस्थान में आज सर्दी का आलम यह रहा कि खेतों में फसलों ओस की बूंदें देखने को मिली। शेखावाटी के कई इलाकों में सुबह घना कोहरा भी रहा। विजिबिलिटी बी करीब 100 मीटर के करीब रही।
राजस्थान में बीते सालों के मुकाबले इस बार सर्दी का महीना कम सर्द रहा है। क्योंकि इस बार केवल समूचे राजस्थान में दो से तीन बार ही न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंचा है। जबकि बीते सालों में करीब 10 से 12 दिन तापमान माइनस में रह चुका है।