गुड न्यूज: इस राज्य में 1000 युवाओं को पुलिस की नौकरी, आज ही मिलेंगे नियुक्ति पत्र
Rajasthan Police Appointment Letters : राजस्थान में युवाओं के लिए खुशखबरी है, जिनका चयन राज्य की पुलिस कांस्टेबल में हुआ आज उनको नौकरी मिलेगी। यानि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद अपने हाथ से इन लोगों को appointment letters देंगे।

राजस्थान के दौरे पर अमित शाह
सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह राजस्थान दौरे पर हैं। वह जहां पहले जोधपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद जयपुर पहुंचेंगे। यहां पर गृह मंत्री पुलिस अकादमी (RPA) में 10 हजार पुलिस कॉन्स्टेबल को नियुक्ति पत्र देंगे।
10 हजार पुलिस कॉन्स्टेबल को मिलेंगे नियुक्ति पत्र
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह के दौरन राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और कोटा सांसद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद यहीं पर राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में 10 हजार पुलिस कॉन्स्टेबल को नियुक्ति पत्र देंगे।
राजस्थान पुलिस अकादमी में तैयारियां पूरी
गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर जयपुर की राजस्थान पुलिस अकादमी की ओर से पूरी कर ली गई है। इस दौरान पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा समेत तमाम पुलिस के अधिकारी मौजूद रहेंगे। बता दें कि इसके पहले गुरुवार और शुक्रवार को आरपीए में दो दिवसीय राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन भी संपन्न हुआ।
राजस्थान में हुई 10 हजार पुलिसवालों की भर्ती
बता दें कि हाल ही में राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राज्य में 10 हजार पुलिसवालों की भर्ती की है। जिसके लिए लिखित परीक्षा से लेकर फिजिकल टेस्ट लेने के बाद रिजल्ट भी जारी कर दिया था। लेकिन नियुक्ति पत्र नहीं सौंपे गए थे। जो आज अमित शाह देंगे।
नए साल में पहली बार राजस्थान दौरा
गृह मंत्री अमित शाह का दो महीने के अंदर यह तीसरा दौरा है। इससे पहले वह 13 अक्टूबर 2025 को जयपुर आए थे। जहां उन्होंने तीन नए आपराधिक कानूनों पर लगी राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया था। हालांकि नए साल में यह उनका पहली विजिट है।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

