
जयपुर. कोरोना काल के बाद राजस्थान में इस बार ईद का हर्षोल्लास देखने को मिल रह है। हांलाकि कानून बंदोबस्त की नजर से प्रदेश के इतिहास में यह साल सबसे खराब रहा है। लेकिन उन सभी कड़वे अनुभवों को भुलाकर अब ईद उल्लास शुरु हो गया है। बकरीद के मौके पर आज दो साल के बाद शहरों में नमाज पढ़ने के लिए नमाजी आए हैं। कोरोना और अन्य कारणों के चलते दो साल तक नमाज की सामूहिक अनुमति नहीं दी गई थीं। दो साल तक मुस्लिम समाज ने घरों से ही ईद की नजाम अता की थी।
राजस्थान की सबसे बड़ी नमाज, जयपुर के ईदगाह पर
राजस्थान की सबसे बड़ी नमाज जयपुर शहर के दिल्ली रोड पर स्थित ईदगाह पर पढ़ी गई है। ईदगाह पर सवेरे छह बजे से ही नमाजी आना शुरु हो गए थ। सवेरे करीब साढ़े आठ बजे नमाज शुरु की गई, खुदा की बारगाह में एक साथ इतने सिर झुके कि उनकी फोटो लेने के लिए कैमरे का फोकस तक छोटा रहा गया। ईदगाज की नमाज में करीब दस हजार से भी ज्यादा नमाजी शामिल हुए। यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या बताई जा रही है। ईदगाह के अलावा जयपुर में जामा मस्जिद समेत तीन अन्य जगहों पर बड़ी नमाज अता की जाती रही है।
उदयपुर में सड़कों पर भारी पुलिस, 50 से ज्यादा जगहों पर हुई नमाज
उदयपुर में हाल ही कन्हैया लाल मर्डर केस के बाद से जो माहौल है, वह अभी भी पूरी तरह से सही नहीं हुआ है। इस बीच आज नमाज के मौके पर शहर की लगभग पचास से ज्यादा मस्जिदों पर सर्शत नमाज की अनुमति दी गई। नमाज के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहें। आईजी उदयपुर प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि करीब बीस मजिस्ट्रेड तैनात किए गए हैं। जोधपुर, करौली और भीलवाड़ा में भी नमाज की अनुमति दी गई है। अच्छी बात ये रही कि किसी भी जिले से नमाज के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना देखने को नहीं मिली है।
यह भी पढ़े- Eid AlAdha: ईद को लेकर राजस्थान नें कड़ी सुरक्षा, पहली बार 70 फीसदी पुलिसफोर्स तैनात
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।