राजस्थान में दो साल के बाद खुशियों की ईद.... सड़कों पर इबादत में इतने सिर झुके कि कैमरे के लेंस कम पड़ गए

जयपुर जिले में हुई राजस्थान की सबसे बड़ी नामज, दिल्ली रोड पर ईदगाह में इतने नामाजी आए कि कैमरे का फोकस भी कम पड़ गया, उदयपुर में पचास से ज्यादा जगहों पर हुई नमाज। नमाज के बाद एक दूसरे को गले लगकर दी बधाईयां 

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 10, 2022 5:10 AM IST

जयपुर. कोरोना काल के बाद राजस्थान में इस बार ईद का हर्षोल्लास देखने को मिल रह है। हांलाकि कानून बंदोबस्त की नजर से  प्रदेश के इतिहास में यह साल सबसे खराब रहा है। लेकिन उन सभी कड़वे अनुभवों को भुलाकर अब ईद उल्लास शुरु हो गया है। बकरीद के मौके पर आज दो साल के बाद शहरों में नमाज पढ़ने के लिए नमाजी आए हैं। कोरोना और अन्य कारणों के चलते दो साल तक नमाज की सामूहिक अनुमति नहीं दी गई थीं। दो साल तक मुस्लिम समाज ने घरों से  ही ईद की नजाम अता की थी। 

Latest Videos

राजस्थान की सबसे बड़ी नमाज, जयपुर के ईदगाह पर
राजस्थान की सबसे बड़ी नमाज जयपुर शहर के दिल्ली रोड पर स्थित ईदगाह पर पढ़ी गई है। ईदगाह पर सवेरे छह बजे से ही नमाजी आना शुरु हो गए थ। सवेरे करीब साढ़े आठ बजे नमाज शुरु की गई, खुदा की बारगाह में एक साथ इतने सिर झुके कि उनकी फोटो लेने के लिए कैमरे का फोकस तक छोटा रहा गया। ईदगाज की नमाज में करीब दस हजार से भी ज्यादा नमाजी शामिल हुए। यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या बताई जा रही है। ईदगाह के अलावा जयपुर में जामा मस्जिद समेत तीन अन्य जगहों पर बड़ी नमाज अता की जाती रही है। 

उदयपुर में सड़कों पर भारी पुलिस, 50 से ज्यादा जगहों पर हुई नमाज
उदयपुर में हाल ही कन्हैया लाल मर्डर केस के बाद से जो माहौल है, वह अभी भी पूरी तरह से सही नहीं हुआ है। इस बीच आज नमाज के मौके पर शहर की लगभग पचास से ज्यादा मस्जिदों पर सर्शत नमाज की अनुमति दी गई। नमाज के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहें। आईजी उदयपुर प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि करीब बीस मजिस्ट्रेड तैनात किए गए हैं। जोधपुर, करौली और भीलवाड़ा में भी नमाज की अनुमति दी गई है। अच्छी बात ये रही कि किसी भी जिले से नमाज के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना देखने को नहीं मिली है।

यह भी पढ़े- Eid AlAdha: ईद को लेकर राजस्थान नें कड़ी सुरक्षा, पहली बार 70 फीसदी पुलिसफोर्स तैनात

Share this article
click me!

Latest Videos

केंद्रीय मंत्री को ये क्या बोल गए कर्नाटक के मिनिस्टर? इस्तीफे तक आ गई बात
Tulsi Vivah 2024 Niyam: 6 नियम जिनके बिना नहीं संपन्न होता तुलसी विवाह
रूस-यूक्रेन युद्ध में डोनाल्ड ट्रंप की हुई एंट्री, पुतिन को फोन लगाकर क्या-क्या कहा
देश के 51वें मुख्य न्यायधीश बने जस्टिस संजीव खन्ना, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
दिल्ली में चुनाव से ठीक पहले Arvind Kejriwal ने कांग्रेस को दे दिया बड़ा झटका