राजस्थान से सौहार्द्र की तस्वीर: कावड़ यात्रा पर मुस्लिमों ने की गुलाब के फूलों से बारिश, हाथ से पिलाया शरबत

राजस्थान में पिछले कुछ दिनों के अंदर कई तरह के धार्मिक विवाद सामने आए हैं। इसी बीच सांप्रदायिक सौहार्द्र की एक मिसाल देखने को मिली है। जहां मुस्लिम पक्ष ने कावड़ यात्रा पर गुलाब के फूलों से बारिश की।  कांवड़ियों को शरबत पिलाया।

Asianet News Hindi | Published : Jul 31, 2022 7:36 AM IST

जयपुर. राजस्थान में पिछले दिनों अलग-अलग मामलों को लेकर मचे बवाल के बाद अब पुलिस, प्रशासन और सरकार शांति बंदोबस्त की कोशिश में लगे हुए हैं।  प्रदेश के कई जिलों में हिंदू एवं मुस्लिमों के बीच बढ़ रही खाई को पाटने के लिए अब त्योहारों का सहारा लिया जा रहा है । त्योहारों एवं पर्वों के बीच में दोनों ही समाजों को एक साथ लाने की कोशिश की जा रही है । कावड़ यात्रा के दौरान फिलहाल इस तरह के नजारे देखने को मिल रहे हैं ,जो पहले कभी देखने को नहीं मिले।  हिंदुओं की कावड़ मुस्लिमों के मोहल्लों से निकाली जा रही है और मुस्लिम पक्ष कावड़ यात्रा के ऊपर गुलाब के फूलों की बारिश कर रहा है। मुस्लिम महिलाएं कांवड़ियों को शरबत पिला रही है । इस तरह के नजारे जयपुर शहर में देखने को मिल रहे हैं। हालांकि इस दौरान पुलिस बंदोबस्त भी किया गया है । 

6 जिलों में माहौल हो चुका खराब, पुलिस की सुरक्षा में ही सही नजदीक आ रहे दोनों पक्ष 
दरअसल, राजस्थान के कई जिलों में इस बार हिंदू और मुस्लिम के बीच माहौल इतना खराब हुआ कि इससे पहले कभी इतना ज्यादा नहीं हुआ।  राजस्थान के करौली, सवाई माधोपुर, उदयपुर ,जोधपुर , भीलवाड़ा,  जयपुर समेत कई जिलों में पिछले दिनों मामूली बातों पर दोनों पक्षों के बीच जो खींचतान हुई ,उसे कम करने की यह कोशिश की जा रही है। 

Latest Videos

हिंदुओं ने मुस्लिम मोहल्लों से कावड़ यात्रा निकाली
जयपुर की बड़ी आबादी जयपुर के पुराने शहर क्षेत्र में रहती है।  वहां पर हिंदुओं के साथ ही मुस्लिमों की भी बड़ी बस्तियां हैं । इन बस्तियों में से कावड़ ले कर गुजरने के दौरान पुलिस को अंदेशा रहता है कि कहीं कोई समाज कंटक परेशानी ना खड़ी कर दे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है। इस बार पुलिस ने मुस्लिम समाज के लोगों को साथ लेकर कावड़ यात्रा में स्वागत सत्कार किए हैं । जयपुर में पिछले 15 दिन के दौरान ही 25 से ज्यादा ऐसे कार्यक्रम किए गए हैं जहां पर कावड़ यात्रियों का स्वागत मुस्लिम समाज ने किया है।  जयपुर के शास्त्री नगर, भट्टा बस्ती, चांदपोल, रामगंज ,सुभाष चौक ,पहाड़गंज ,घाट गेट बाजारों में रहने वाले मुस्लिम समाज के लोगों ने कावड़ियों का स्वागत किया है । उनके ऊपर फूलों की बारिश की है और उन्हें ठंडे पेय पिलाएं हैं। 

जयपुर के अलावा करौली,सवाई माधोपुर, जोधपुर में भी ऐसे नजारे देखने को मिले 
इसके लिए जयपुर में रहने वाले दो विधायक रफीक खान और सलीम कागजी ने भी प्रयास किए हैं।  जयपुर के अलावा करौली ,सवाई माधोपुर, जोधपुर में भी इस तरह के नजारे देखने को मिले हैं। जयपुर में इससे पहले डीसीपी नॉर्थ ने मुस्लिम समाज के युवाओं को साथ लाने के लिए उनके साथ गली क्रिकेट प्रतियोगिताएं भी की थी।  जयपुर शहर के 12 पुलिस थानों की टीमों ने 12 अलग-अलग मोहल्लों में मुस्लिम समाज के युवाओं के साथ क्रिकेट खेल कर हिंदू एवं मुस्लिम समाज को साथ लाने की कोशिश की थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों