राजस्थान में आटा, चावल, दाल पर GST के विरोध में राज्य की 247 मंडियां बंद, 30 हजार छोटी चक्की ओनर भी समर्थन में

राजस्थान में शनिवार को फूड व्यापारियों ने बंद का ऐलान किया है, कारण है सरकार द्वारा खाद्य पदार्थ में GST का लागू होना। बता दे कि 18 जुलाई से प्री. पैकेज्ड व प्री लेबल्ड फूड जैसे दाल, चावल, आटा, मैदा, सूजी, गुड़,  मुरमुरे, मखाना समेत खाद्य उत्पादों पर पांच फीसदी जीएसटी लागू हो जाएगा।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 16, 2022 6:01 AM IST / Updated: Jul 16 2022, 11:41 AM IST

जयपुर. आटा, चावल, दाल समेत अन्य खाद्य पदार्थ में जीएसटी लगाने को लेकर शनिवार 16 जुलाई के दिन राजस्थान में खाद्य कारोबार बंद है। करोड़ोें रुपयों का नुकसान होना तय है। खाने पीने की वस्तुओं से जुड़े कारोबारी आज अपना कारोबाद बंद रखेंगे। यह सब जीएसटी लगाने के विरोध में किया जा रहा है। कारोबारियों का कहना है कि सरकार रोजी रोट पर टैक्स लगा रही है। इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता है। टैक्स के विरोध में आज प्रदेश का कारोबार बंद कर दिया गया है और इसे बंद कराकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। 

इस कारण किया जा रहा है विरोध प्रदर्शन 
राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने बताया गुप्ता ने बताया कि अगर केन्द्र सरकार जीएसटी वापस नहीं लेगी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। अनब्रांडेड खाद्य उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाना जीएसटी की मूल भावना के विपरीत है। गुप्ता ने बताया कि सरकार कारोबारियों के साथ सही नहीं कर रही और इसका सीधा असर जनता पर पडने वाला है। आप सोचिए जिस देश में रोजी रोटी पर ही टैक्स लग जाए तो फिर वहां क्या बतचा है ? गुप्ता ने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटी ने कहा था कि कभी भी आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी नहीं लगाया जाएगा। सरकार का यह कदम महंगाई को कई गुना बढ़ा देगा। 

Latest Videos

आटा, दाल , चावल मिले बंद, उपज मंडिया बंद, तीस हजार से ज्यादा चक्कियां भी बंद 
खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी और टैक्स के विरोध में आज प्रदेश में सबसे बड़ा प्रदर्शन किया जा रहा है। आज प्रदेश की सभी 247 उपज मंडियों को बंद रखा गया है। साथ ही प्रदेश की 140 चावल मिलें, 600 आटा मिलें और 860 दाल मिलें भी बंद हैं। यहां पर भी कामकाज नहीं होगा। इनके साथ ही करीब तीस हजार से भी चक्कियां बंद रहेंगी। लाखों लोगों का आज काम नहीं मिलेगा। यह सब विरोध प्रदर्शन के लिए किया जा रहा है। 

18 जुलाई से पांच फीसदी जीसएटी लगाने की तैयारी कर ली है सरकार ने 
जीएसटी काउंसिल की ओर से 18 जुलाई से प्री. पैकेज्ड व प्री लेबल्ड फूड  जैसे दाल, चावल, आटा, मैदा, सूजी, गुड,  मुरमुरे,  मखाना समेत खाद्य उत्पादों पर पांच फीसदी जीएसटी लागू हो जाएगा। नए कानूनों के विरोध में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, बीयूवीएम, के आह्वान पर आज देशभर की मंडियां, आटा, चावल व दाल मिलों में बंद रहेंगी।
 

यह भी पढ़े- मां के Birthday पर 15 साल के बेटे ने किया सुसाइड, नोट में लिखा-दुनिया का सबसे बड़ा तोहफा आपको देकर जा रहा हूं

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों