94 साल बाद राजस्थान में हुई इस तरह के बारिश, श्रीगंगानगर में बेकाबू हालात, 9 जिलों में भीषण बरसात का अलर्ट

Published : Jul 16, 2022, 09:20 AM IST
94 साल बाद राजस्थान में हुई इस तरह के बारिश, श्रीगंगानगर में बेकाबू हालात, 9 जिलों में भीषण बरसात का अलर्ट

सार

गुरुवार को श्रीगंगानगर में तो 94 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 260 एमएम बरसात हुई। जो पूरे सीजन में होने वाली बरसात से भी ज्यादा है। इससे पहले 1928 में इतनी बरसात हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार बरसात का दौर अभी जारी रहेगा।

जयपुर. राजस्थान में भारी बरसात के दौर ने कई दशकों के रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है। ओडिशा पर बने कम दबाव के क्षेत्र के साथ जैसलमेर व कोटा से गुजर रही मानसनू की ट्रफ लाइन के चलते प्रदेशभर में मानसून अब झमाझम बरस रहा है।  गुरुवार को श्रीगंगानगर में तो 94 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 260 एमएम बरसात हुई। जो पूरे सीजन में होने वाली बरसात से भी ज्यादा है। इससे पहले 1928 में इतनी बरसात हुई थी। इधर, सीकर, जयपुर, अजमेर सहित बाकी कई जिलों में भी अच्छी बरसात हुई। जिससे निचले इलाकों में पानी भराव के साथ नदी- नाले उफान पर आ गए। इधर, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बरसात का दौर प्रदेश में शनिवार को भी जारी रहेगा। इस दौरान भी पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में 
भारी से अतिभारी बरसात होने की संभावना है।

शनिवार को यहां होगी भारी से अतिभारी बरसात
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में अनेक स्थानों पर बरसात की संभावना है। इस दौरान पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़ व झालावाड़ तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर व पाली में भारी तथा नागौर जिले में भारी से अति भारी बरसात हो सकती है। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है।

अब पश्चिमी राजस्थान पर मानसून मेहरबान
अब तक प्रदेश में पूर्वी राजस्थान में मेहरबान रहा मानसून पश्चिमी राजस्थान में भी पूरी तरह सक्रिय हो गया है। जिससे यहां के भी ज्यादातर जिलों में बरसात शुरू हो गई है। मानसून करीब 10 दिन जल्दी भी आया है।

बरसात से गिरा पारा
रास्ता बदलकर आने के बाद झमाझम बरस रहे मानसून से प्रदेश के तापमान में भी अचानक गिरावट दर्ज हुई है। पूरे प्रदेश में तापमान 5 से 8 डिग्री तक गिर गया है। जो सबसे ज्यादा पूर्वी राजस्थान के पिलानी में अधिकतम 36.5 डिग्री दर्ज हुआ। जबकि पश्चिमी राजस्थान में तो अधिकतम पारा और भी गिरकर 35.6 डिग्री पहुंच गया। जो फलौदी में दर्ज हुआ।

इसे भी पढ़ें- श्रीगंगानगर में बेकाबू हुए हालात, सेना ने संभाला मोर्चा, देखिए बारिश का खतरनाक वीडियो

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर