जयपुर में डिलीवरी बॉय की मौतः 6 साल की बेटी 4 साल की बहन को करा रही चुप, मां बेहोश-2 माह का बच्चा भी बेसहारा

Published : Jun 20, 2022, 06:47 PM IST
जयपुर में डिलीवरी बॉय की मौतः 6 साल की बेटी 4 साल की बहन को करा रही चुप, मां बेहोश-2 माह का बच्चा भी बेसहारा

सार

राजस्थान की राजधानी में कल रात हुए सड़क हादसे में एक फूड डिलेवरी बॉय की कार से टक्कर लगने के बाद दर्दनाक मौत हो गई। घर में 6 साल की मासूम 4 साल छोटी बहन के आंसू पोछ रही। छोटा भाई हुआ बेसहारा। पत्नी बार-बार हो रही बेसुध...

जयपुर (jaipur). राजधानी के बजाज नगर थाना क्षेत्र में फूड डिलीवर कर घर लौट रहे युवक को किसी कार ने टक्कर मार दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। 6 साल की मासूम बच्ची महिमा 4 साल की छोटी बहन को चुप कराते हुए यह नहीं समझा पा रही है कि उनके पिता रात को काम पर गए थे और वापस क्यों नहीं लौटे...। मां लगातार क्यों रोए जा रही है...। दोनों बेटियां पिता का इंतजार कर रही हैं। पिता उन्हें चॉकलेट लाने का वादा करके गए थे, लेकिन अब उनको नहीं पता वो कभी वापस नहीं लौटेंगे। 2 महीने पहले पैदा हुआ मासूम भी बेसहारा हो गया। तीनों बच्चों की मां बार-बार बेहोश हो रही है। उसकी हालत खराब है। पूरा घटनाक्रम बजाज नगर थाना क्षेत्र का है। 

कार ने मारी टक्कर, डिवाइड से टकराया सिर, मौके पर मौत

दरअसल, टोंक जिले का मूल निवासी राकेश पिछले कुछ दिनों से जयपुर में रह रहा था। करीब 15 दिन पहले ही उसने फूड डिलीवरी का काम शुरू किया था। उसकी नाइट शिफ्ट थी। शाम को 7:00 बजे से रात 1:00 बजे तक वह फूड डिलीवरी करता था और उसके बाद रात को अपनी बेटियों के लिए कभी चॉकलेट या कभी अन्य कोई सामान लेकर घर पहुंचता था। बेटियां भी पिता का इंतजार करती रहती थी। देर रात बजाज नगर थाना क्षेत्र में एक कार ने राकेश की बाइक को टक्कर मार दी। उसका सिर डिवाइडर से टकराया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। 

पति की मौत की खबर सुन बार-बार अचेत हो रही पत्नी

राकेश की पत्नी सीमा पति को याद करते-करते अचेत हो रही है। राकेश के बड़े भाई दुर्गा लाल ने बताया- टक्कर मारने वाली कार फिलहाल गायब है। पुलिस उसे तलाश कर रही है। राकेश दिन में एसी रिपेयरिंग का काम करता था। तीन-चार साल से जयपुर ही रह रहा था। कुछ समय पहले ही वह अपने परिवार को लेकर जयपुर आया था। वह सांगानेर में किराए से रहता था। अभी 2 महीने पहले ही वह एक बच्चे का पिता बना था। परिवार खुश था। लेकिन देर रात कुदरत ने भयानक खेल खेला। तीन बच्चों को एक ही झटके में अनाथ कर दिया। कुछ समय पहले राकेश के पिता की भी मौत हो गई थी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची