राजस्थान में मिलावट बेकाबूः 40 रुपए में बन रहा 500 रुपए में बिकने वाला नकली घी, नामी कंपनी के पैकेट बरामद

राजस्थान में मिलावट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पाम ऑयल, उबले हुए आलू, एसेंस से राजस्थान में सबसे ज्यादा बिकने वाला देसी घी बनाया जा रहा था। जयपुर में करीब 500 लीटर नकली घी बरामद हुआ है। 40 रुपए का नकली माल 500 रुपए में बिक रहा है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Oct 15, 2022 11:56 AM IST

जयपुर. दिवाली त्यौहार सिर पर है और नकली माल बनाने वालों ने नाक में दम कर दिया है।  2 दिन पहले ही टैगोर ब्रांड का सरसों का नकली तेल पकड़ा गया था । 15 हजार लीटर से भी ज्यादा यह तेल 160 रुपए किलो में बिकने जा रहा था। लेकिन सीआईडी सीबी की टीम ने रेड की और बड़ी कार्रवाई की।  इसके बाद अब राजस्थान में सबसे ज्यादा बिकने वाले देसी घी में नकल पकड़ी गई है । जिस नक़ली तरीके से देसी घी बनाया जा रहा था उसकी लागत करीब 35 से 40 रुपए किलो है और जो भी असली बाजार में बिक रहा है उसकी कीमत करीब 5 सौ रुपए किलो है। फिलहाल जयपुर में करीब 500 किलो घी पकड़ा गया है। इस पूरे घटनाक्रम में आरोपी महेंद्र कुमार के खिलाफ हरमाड़ा थाने में केस दर्ज कराया गया है । 

फैक्ट्री में रेड पर मिले नामी कंपनी के पैकिंग पैकेट
हरमाड़ा थाना पुलिस ने बताया कि खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और जयपुर डेयरी की टीम ने मिलकर हरमाड़ा में राज्य गाजियाबाद स्थित एक फैक्ट्री में छापा मारा। वहां से 320 लीटर सरस घी 135 लीटर कृष्णा घी और करीब 70 लीटर अमूल भी बरामद किया गया है। आरोपी महेंद्र शर्मा के पास से नामी देसी कंपनियों के देसी घी के हजारों काटन भी बरामद हुए हैं। हरमाड़ा पुलिस ने बताया की पाम आयल,  एसेंस, उबले हुए आलू और अन्य कुछ तरह के उत्पाद मिलाकर यह घी तैयार किया जा रहा था। इस घी को जयपुर के बाहर ग्रामीण इलाकों में सप्लाई करना था। हरमाड़ा पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि महेंद्र शर्मा अब तक कितने सैकड़ों लीटर घी बेच चुका है।

Latest Videos

गौरतलब है की दिवाली से पहले जयपुर में पिछले 15 दिन के दौरान ही करीब 2 हजार किलो नकली लाल मिर्च , करीब 1000 किलो घटिया क्वालिटी के ड्राई फ्रूट और 15000 लीटर से भी ज्यादा घटिया क्वालिटी का सरसों का तेल सीज किया जा चुका है।

यह भी पढ़े- 3 आईएएस समेत 12 कारोबारियों के ठिकानों पर ED की रेड, बरामद हुए 10 करोड़ रूपए कैश

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल