राजस्थान में सियासी घमासान के बीच एक और ट्रांसफर लिस्ट जारी, 4 कलेक्टर सहित 30 आईएएस के हुए तबादले

राजस्थान में जारी सियासी सरगर्मियों के बीच लगातार कुछ अंतराल में सरकारी अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी हो रही है। शुक्रवार के दिन जारी हुई लिस्ट में 4  कलक्टर सहित 30 आईएएस अफसरों के हुए ट्रांसफर। वहीं जयपुर में नेहरा के नए संभागीय आयुक्त बनने से हुई हैरानी। 

जयपुर. कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के समय से जारी सियासी सरगर्मियों के बीच गहलोत शासन में फिर प्रशासन में बड़ा बदलाव हुआ है। गुजरात रवानगी से पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने चार कलेक्टर सहित 30 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। जिनमें 6 आईएएस अधिकारियों को  अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है। सूची में जयपुर कलक्टर रहे अंतर सिंह नेहरा की जयपुर संभागीय आयुक्त पद पर नियुक्ति ने चौंकाया है। इससे पहले कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची के लिए कई दिनों से सरकारी स्तर पर मंथन चल रहा था। जिस पर  गंभीरता से विचार करने के बाद शुक्रवार को मुहर लगाई गई। गौरतलब है कि गहलोत सरकार ने कुछ समय पहले ही 201 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए थे। 

बड़े चेहरे शामिल, नई सूची का इंतजार
आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची में कुछ बड़े नाम भी शामिल है। जिनमें नीरज के पवन, अभय कुमार,  नवीन महाजन और टी रविकांत सरीखे नाम शामिल है। कहा ये भी जा रहा है कि तबादला सूची जारी होने का क्रम अभी आगे भी जारी रहेगा। जिसमें भी कई बड़े नाम शामिल हो सकते हैं। 

Latest Videos

इन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर
- अभय कुमार----------------------अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास और खाद्य आपू्र्ति विभाग
- अर्पणा अरोड़ा---------------------प्रमुख शासन सचिव राजस्व और सैनिक कल्याण विभाग 
- संदीप वर्मा------------ ----------------प्रमुख शासन सचिव विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग जयपुर
- आनंद कुमार--------- ------------प्रमुख शासन सचिव गृह,  गृह रक्षा, जेल और अध्यक्ष परिवहन निगम जयपुर
- नवीन महाजन------ ---------------अध्यक्ष राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल जयपुर
- वैभव गैलरिया---------------------- प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर
- टी रविकांत------------------------- प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा विभाग जयपुर
- विकास सीताराम भाले----------------- शासन सचिव श्रम और कारखाना बॉयलर विभाग जयपुर
- आशुतोष एटी पेडणेकर-------------- अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड जयपुर
- भानु प्रकाश अटरू--------------------- शासन सचिव गृह विभाग जयपुर 
- नीरज के पवन -----------------------------संभागीय आयुक्त बीकानेर
- पीसी किशन--------------------------- शासन सचिव कौशल उद्यमिता रोजगार आपदा प्रबंधन जयपुर
- शुचि त्यागी------------------------- सीओ स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी 
- अंतर सिंह नेहरा------------------------- संभागीय आयुक्त जयपुर
- करण सिंह ---------------------------प्रबंध निदेशक राज्य खान और खनिज निगम लिमिटेड
- परमेश्वर लाल---------------------------- प्रबंध निदेशक खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम
- प्रज्ञा केवलरामानी------------------------ आयुक्त देवस्थान विभाग उदयपुर
- संदेश नायक------------------------- निदेशक खान और भूविज्ञान विभाग उदयपुर
- रुक्मणि रियार------------------------------ जिला कलेक्टर हनुमानगढ़
- नथमल डिडेल------------------------ प्रबंध निदेशक राजस्थान पथ परिवहन निगम
- प्रदीप के गवांडे------------------------ आयुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर
- एम एल चौहान--------------------- संयुक्त शासन सचिव उच्च शिक्षा विभाग जयपुर
- लक्ष्मीनारायण----------------------------- जिला कलेक्टर डूंगरपुर
- सुनील शर्मा------------------------- आयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग
- पुखराज सेन-------------------- आयुक्त खाद्य सुरक्षा औषधि नियंत्रण आयुक्तालय जयपुर
- सौरभ स्वामी--------------------- जिला कलेक्टर गंगानगर
- इंद्रजीत यादव-------------------- जिला कलेक्टर प्रतापगढ़
- प्रताप सिंह--------------------- निदेशक स्वच्छ भारत मिशन जयपुर
- डॉ मंजू -------------------------संयुक्त  शासन सचिव उद्योग विभाग
- आर्तिका शुक्ला--------------- संयुक्त शासन सचिव ऊर्जा विभाग जयपुर

इन अधिकारियों को मिला एक्सट्रा वर्क लोड
-शिखर अग्रवाल-------- इंदिरा गांधी नहर, अध्यक्ष इंदिरा गांधी बोर्ड, जल संसाधन
- कृष्ण कुणाल---------पशुपालन मत्स्य गोपालन और अल्पसंख्यक मामलात
- भंवर लाल मेहरा----------- प्रशासक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर
- ह्रदेश कुमार शर्मा ---------कार्यकारी निदेशक शहरी पेयजल सीवरेज इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेट लिमिटेड
- मेघराज सिंह रत्नू ----------पंजीयक सहकारिता विभाग जयपुर
  हरिमोहन मीणा-------------राजस्थान के आयुक्त एवं सचिव सचिव निशक्तजन पद पर नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़े- उपचुनाव में राजद के प्रत्याशियों का प्रचार नहीं करेंगे CM नीतीश, एक दिन पहले ही सुशील मोदी ने कसा था तंज

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम