राजस्थान के जयपुर में रोड बनाने वाले कांट्रेक्टर को जान से मारने की कीमत पर 17 करोड़ की एक्सटोर्सन रकम मांगी थी गैंगस्टर ने । शिप्रा पथ पुलिस ने बदमाश और उसके दो अन्य साथी किए गिरफ्तार। मूसेवाला केस मे भी आया था आरोपी का नाम,तब से था फरार
जयपुर. पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसे वाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस ने अलग-अलग केस में रिमांड पर ले रखा है । इस बीच राजस्थान से भी एक बड़ी खबर सामने आई है । राजस्थान में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करने वाले एक गैंगस्टर को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इस गैंगस्टर ने पिछले 1 महीने में ही तीन अलग-अलग कारोबारियों से लाखों करोड़ों रुपयों की रंगदारी वसूलने के लिए कॉल किए थे। इंटरनेट कॉल विदेशी सिम से किए गए थे। लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए मुख्य आरोपी को पकड़ लिया। उसके साथ ही उसके 2 साथी भी गिरफ्तार किए गए हैं। यह कार्यवाही जयपुर शहर की शिप्रा पथ थाना पुलिस ने की। गिरफ्तार गैंगस्टर का नाम मोहित गोदारा है ।
रोड बनाने वाले कांट्रेक्टर से 17 करोड की रंगदारी मांगी थी
कुछ दिन पहले शिप्रा पथ थाना पुलिस ने रोड बनाने वाले कांट्रेक्टर नरेंद्र कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया था । नरेंद्र ने पुलिस को बताया था कि रोहित गोदारा नाम के एक बदमाश ने गैंगस्टर लॉरेंस और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से 17 करोड़ की एक्सटोर्सन मनी मांगी है और यह रुपए उपलब्ध नहीं करवाने पर परिवार सहित जान से मारने की हत्या की धमकी दी है। इससे पहले भी आदर्श नगर में और राजा पार्क में दो अन्य कारोबारियों को धमकियां दी गई थी। शिप्रा पथ पुलिस ने बताया कि विदेशी सिमों से यह धमकियां मिली थी । उनके नंबर ट्रेस करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । लेकिन बाद में पता चला कि यह सिम बीकानेर से रोहित गोदारा ऑपरेट कर रहा है। पुलिस ने रोहित के साथ ही उसके दो और साथी भी पकड़े हैं ।
मूसे वाला हत्याकांड में भी उछला था, गोदारा का नाम
मूसे वाला की हत्या की प्लानिंग करने के दौरान अलग-अलग शहरों से अलग-अलग गुंडों ने तैयारी की थी। इस दौरान बदमाशों को हत्या करने वाले हत्यारों को सीकर से एक गाड़ी उपलब्ध करवाई गई थी, ताकि हत्या करने के बाद इस गाड़ी को लेकर हत्यारे वहां से फरार हो सके। यह गाड़ी रोहित गोदारा ने ही उपलब्ध कराई थी। इस गाड़ी को उपलब्ध कराने के बाद रोहित गोदारा का नाम फिर से चर्चा में आया था। हत्याकांड की जांच पड़ताल शुरु गई तो रोहित गोदारा फरार हो गया था उसके बाद जब मामला कुछ ठंडा होने लगा तो रोहित ने विदेशी सीमा से व्यापारियों के धमकी देना शुरू कर दिया। उसके खिलाफ जयपुर में कई शिकायतें पहले से ही दर्ज है ।
आपको बता दे कि पिछले महीने इस तरह की तीन घटनाएं सामने आने के बाद व्यापारियों ने अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय पाल से मुलाकात की थी । पाल ने यह कहा था कि पुलिस कार्रवाई कर रही है, किसी भी व्यापारी को पैसे देने की कोई जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़े- कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ करना पड़ा भारी : बीच सड़क युवक की जूतों से जोरदार पिटाई, देखिए वीडियो