नए साल में आपका एक कॉल आपको लखपति बना सकता है, बस आपको सरकार के लिए करना होगा ये छोटा सा काम

राजस्थान में केंद्रीय शुल्क विभाग एक ऐसी स्कीम चला रही है जिसके तहत अपराधियों के बारे में जानकारी देने वालें को उसके हिस्से के हिसाब से ईनाम देती है। कई बार ये इतना होता है कि एक ही बार में आपको लखपति बना देता है। जानिए कैसे काम करती है स्कीम।

Sanjay Chaturvedi | Published : Dec 31, 2022 3:31 PM IST

जयपुर (jaipur). जरा सोचिए कि आपने एक फोन किया और किसी व्यक्ति के बारे में सरकार के एक विभाग को जानकारी दी। विभाग ने उसे पकड़ लिया और उसके पास से अनुचित सामान बरामद किया गया। इस सामान की बरामदगी के बाद उसके हिस्से के अनुसार आप लखपति बन सकते हैं। सरकार इस तरह की स्कीम कई साल से चला रही है तस्करी और अन्य बड़े अपराध को काबू करने के लिए यह विशेष योजना केंद्रीय शुल्क सीमा विभाग ने जारी की है।

इन क्राइमों के बारे में जानकारी देने पर मिलेगा इनाम
इस योजना के अनुसार सोना, नशा या अन्य तरह के तस्करी के बारे में जानकारी देने वालों के लिए टोल फ्री नंबर के साथ ही विभाग की वेबसाइट पर इंतजाम किए गए हैं। उनकी हर सूचना गोपनीय रखी जाएगी, यह भी विभाग ने तय किया है। 

Latest Videos

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे है तस्करी के मामले, इतना मिलेगा इनाम
दरअसल पिछले कुछ समय से राजस्थान में सीमावर्ती इलाकों के साथ-साथ, विदेशों से तस्करी के मामले लगातार बढ़ गए हैं। विदेशों से सोना अवैध तरीके से राजस्थान में लाया जा रहा है। साथ ही राजस्थान के बॉर्डर इलाके जैसे बाड़मेर ,जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर जैसे जिलों में मादक पदार्थ तस्करी के केस बढ़ रहे हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर 1 किलो सोना पकड़ा जाता है तो करीब 4 लाख रुपए से ज्यादा रकम आपको मिल सकती है। इसके अलावा 1 किलो अफीम पकड़ी जाती है आप की सूचना के बाद तो आपके खाते में 1 लाख 20 हजार रुपए डाल दिए जाएंगे। अफीम के अलावा अन्य तरह का महंगा नशा जैसे स्मैक ,चरस आप की सूचना के बाद पकड़ी जाती है तो आपके खाते में करीब 2 लाख 40 हजार रुपए डिपार्टमेंट डाल देगा । 

इन्फॉर्मर की सारी जानकारी रहेगी सीक्रेट
सबसे बड़ी बात यह है कि आपकी तमाम जानकारी पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी। राजस्थान में इस साल भी तस्करी के करीब 2000 से ज्यादा के सामने आए हैं।  इनमें सोने चांदी की तस्करी के अलावा मादक पदार्थों की तस्करी हथियारों की तस्करी और शराब की तस्करी शामिल है। तस्करी को रोकने के लिए राजस्थान पुलिस के अलावा केंद्र की टीमें भी राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि और युवाओं को आकर्षित होने से रोका जा सके और साथ ही बड़े नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा