
जयपुर (jaipur). जरा सोचिए कि आपने एक फोन किया और किसी व्यक्ति के बारे में सरकार के एक विभाग को जानकारी दी। विभाग ने उसे पकड़ लिया और उसके पास से अनुचित सामान बरामद किया गया। इस सामान की बरामदगी के बाद उसके हिस्से के अनुसार आप लखपति बन सकते हैं। सरकार इस तरह की स्कीम कई साल से चला रही है तस्करी और अन्य बड़े अपराध को काबू करने के लिए यह विशेष योजना केंद्रीय शुल्क सीमा विभाग ने जारी की है।
इन क्राइमों के बारे में जानकारी देने पर मिलेगा इनाम
इस योजना के अनुसार सोना, नशा या अन्य तरह के तस्करी के बारे में जानकारी देने वालों के लिए टोल फ्री नंबर के साथ ही विभाग की वेबसाइट पर इंतजाम किए गए हैं। उनकी हर सूचना गोपनीय रखी जाएगी, यह भी विभाग ने तय किया है।
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे है तस्करी के मामले, इतना मिलेगा इनाम
दरअसल पिछले कुछ समय से राजस्थान में सीमावर्ती इलाकों के साथ-साथ, विदेशों से तस्करी के मामले लगातार बढ़ गए हैं। विदेशों से सोना अवैध तरीके से राजस्थान में लाया जा रहा है। साथ ही राजस्थान के बॉर्डर इलाके जैसे बाड़मेर ,जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर जैसे जिलों में मादक पदार्थ तस्करी के केस बढ़ रहे हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर 1 किलो सोना पकड़ा जाता है तो करीब 4 लाख रुपए से ज्यादा रकम आपको मिल सकती है। इसके अलावा 1 किलो अफीम पकड़ी जाती है आप की सूचना के बाद तो आपके खाते में 1 लाख 20 हजार रुपए डाल दिए जाएंगे। अफीम के अलावा अन्य तरह का महंगा नशा जैसे स्मैक ,चरस आप की सूचना के बाद पकड़ी जाती है तो आपके खाते में करीब 2 लाख 40 हजार रुपए डिपार्टमेंट डाल देगा ।
इन्फॉर्मर की सारी जानकारी रहेगी सीक्रेट
सबसे बड़ी बात यह है कि आपकी तमाम जानकारी पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी। राजस्थान में इस साल भी तस्करी के करीब 2000 से ज्यादा के सामने आए हैं। इनमें सोने चांदी की तस्करी के अलावा मादक पदार्थों की तस्करी हथियारों की तस्करी और शराब की तस्करी शामिल है। तस्करी को रोकने के लिए राजस्थान पुलिस के अलावा केंद्र की टीमें भी राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि और युवाओं को आकर्षित होने से रोका जा सके और साथ ही बड़े नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।