
जयपुर (jaipur).हैरान करने वाला मामला राजस्थान (rajasthan news) के जयपुर शहर का है। दरअसल 10 साल के बच्चे को ट्यूशन जाते हुए अभी 2 महीने का समय ही गुजरा था, लेकिन परसों जब वह घर लौटा तो खुद को कमरे में बंद करके खूब रोया। बच्चे की मां ने उसे दुलारने और समझाने की कोशिश की,लेकिन बात नहीं बनी। बाद में बच्चे ने अपने मामा को फोन करके सारी घटना के बारे में जानकारी दी और कहा कि अब वह जीवन में कभी भी ट्यूशन पर नहीं जाएगा। बच्चा डरा और सहमा हुआ है। परिवार उसकी काउंसलिंग कर रहा है। पूरे घटनाक्रम की जांच मानसरोवर थाना पुलिस कर रही है।
10 साल के मासूम के साथ टीचर ने कर दी गंदी हरकत
मानसरोवर पुलिस ने बताया कि मानसरोवर इलाके की एक पोश कॉलोनी में रहने वाले एक बच्चे के साथ ये घटनाक्रम हुआ है। घर से दो चौराहे दूर वह एक ट्यूशन सेंटर जाता था (rajasthan crime news)। 2 महीने पहले ही उसने है ट्यूशन ज्वाइन किया था। ट्यूशन टीचर अमर उसके साथ अश्लील हरकत करता था और यह भी कहता था कि अगर इस बारे में घर में किसी को बताया तो वह ट्यूशन पढ़ाना छोड़ देगा और स्कूल से भी नाम कटवा देगा।
डरा बच्चा नहीं बता पाया अपनी तकलीफ
बच्चा डर के मारे इस बारे में कुछ नहीं बोलता था। लेकिन 2 दिन पहले जब पानी सर से ऊपर गुजर गया तो बच्चे ने इस बारे में अपने परिवार को बताया। उसने बताया कि आज सर ने मोबाइल फोन पर गंदे वीडियो दिखाएं। जिससे मैं बुरी तरह डर गया। सर ने मुझे अपनी गोद में बिठाया और काफी देर तक मेरे साथ गलत काम करते रहे। उसके बाद दूसरे कमरे में ले जाकर खुद को और मुझे पूरी तरह से न्यूड कर दिया। मासूम ने बताया कि सर यहीं पर नहीं रुके वो कुछ गलत करना चाहते थे लेकिन अचानक कोई आ गया तो वो रूक गए और वापस घर भेज दिया। पर भेजने से पहले बोले कल ट्यूशन जरूर आना बाकी बचा काम पूरा करना है।
सहमा बच्चा घर पहुंच खूब रोया, फिर बताई अपनी आपबीती
बच्चा घर जाकर खूब रोया और बाद में उसने अपने परिवार को इसकी जानकारी दी । कल शाम पुलिस ने यह मुकदमा दर्ज किया है और आज बच्चे की निशानदेही से शिक्षक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि बच्चा फिलहाल अपने परिवार की सुरक्षा में है, लेकिन वह डरा सहमा है । यही कारण है कि माता-पिता और मामा उसकी काउंसलिंग कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि जयपुर और राजस्थान में इस साल करीब 15 सौ से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं ,जिनमें 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के साथ यौन शोषण किया गया है। इनमें करीब 200 से ज्यादा लड़के भी शामिल हैं ।यह संख्या पिछले सालों की तुलना में बहुत ज्यादा है।
यह भी पढ़े- पहले नाबालिग छात्र को भेजी न्यूड फोटो, फिर कार में फीमेल टीचर ने उसके साथ किया 'डर्टी काम'
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।