
जयपुर. अक्सर अपने उट पटांग बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले राजस्थान के हैल्थ मिनिस्टर परसादी लाल मीणा फिर से लाइमलाइट में है। मीणा ने सोमवार शाम तो कमाल ही कर दिया। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से कर डाली। यहां तक कह दिया कि राम भगवान से भी लंबी पैदल यात्रा राहुल गांधी निकाल रहे हैं। दौसा जिले के लालसोट में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार शाम को आए नेताजी ने ये बातें बोली। उसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खिंचाई होना शुरु हो गई।
बीजेपी के चौमू विधानसभा सीट विधायक रामलाल शर्मा ने की खिंचाई
आज सवेरे नेताजी के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रवक्ता और जयपुर की चौमू विधानसभा सीट से एमएलए रामलाल शर्मा ने आज सवेरे नेताजी की तगड़ी खिचाई कर दी। शर्मा ने कहा कि मंत्री परसादी लाल मीणा ने जो बयान दिए वे बेहद चौकाने वाले हैं। इतनी चापलूसी करने की भी क्या जरुरत आन पडी है ? कांग्रेसी नेताओं के लिए अब चापलूसी की भी हद होनी चाहिए..। राजस्थान में ये सब जनता देख रही है। आने वाले दिनों में कांग्रेसियों का हिसाब कर देगी जनता।
ये सब कहा था परसादी लाल मीणा ने राहुल गांधी के लिए
दरअसल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर परसादी लाल मीणा ने कल एक सार्वजनिक मंच से बयान दिए थे। उन्होनें कहा था कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा देश जोड़ रही है। कन्याकुमारी से कश्मीर और लगभग सभी राज्यों से होकर गुजरने वाली यह यात्रा भगवान राम की अयोध्या से श्रींलंका तक की गई बनवास यात्रा से भी कहीं बड़ी और विशाल है। इस बयान को लेकर लगातार खिचाई हो रही है।
राजस्थान में चल रही इन बयानबाजी के बीच देर शाम राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के साथ आंध्र प्रदेश में कदम रख चुके हैं। वे कर्नाटक से अलुरु निर्वाचन क्षेत्र के हलहरवी पहुंचे हैं। आज दोपहर में आंध्रप्रदेश में पीसी की भी तैयारी है। बताया जा रहा है कि यह यात्रा 21 अक्टूबर तक आंध प्रदेश में ही जारी रहने वाली है।
यह भी पढ़े- CM के एक ट्वीट से टूटे हजारों युवाओं के सपने, जानें अशोक गहलोत ने क्या लिखा
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।