राजस्थान के हेल्थ मिनिस्टर ने राहुल गांधी की तुलना कर दी भगवान राम से, तो बीजेपी नेता ने इस तरह ली उनकी चुटकी

राजस्थान के हैल्थ मिनिस्टर परसादी लाल मीणा ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से कर दी। साथ ही बोले पूर्व अध्यक्ष ने उनसे ज्यादा पैदल यात्रा कर ली है। उनकी इस बात पर मंगलवार को बीजेपी के विधायक रामलाल शर्मा का बयान सामने आया जहां नेता ने उनको कहा चापलूस। और भी क्या बोले जाने इस खबर में।

जयपुर. अक्सर अपने उट पटांग बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले राजस्थान के हैल्थ मिनिस्टर परसादी लाल मीणा फिर से लाइमलाइट में है। मीणा ने सोमवार शाम तो कमाल ही कर दिया। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से कर डाली। यहां तक कह दिया कि राम भगवान से भी लंबी पैदल यात्रा राहुल गांधी निकाल रहे हैं। दौसा जिले के लालसोट में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार शाम को आए नेताजी ने ये बातें बोली। उसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खिंचाई होना शुरु हो गई।

बीजेपी के चौमू विधानसभा सीट विधायक रामलाल शर्मा ने की खिंचाई
आज सवेरे नेताजी के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रवक्ता और जयपुर की चौमू विधानसभा सीट से एमएलए रामलाल शर्मा ने आज सवेरे नेताजी की तगड़ी खिचाई कर दी। शर्मा ने कहा कि मंत्री परसादी लाल मीणा ने जो बयान दिए वे बेहद चौकाने वाले हैं। इतनी चापलूसी करने की भी क्या जरुरत आन पडी है ? कांग्रेसी नेताओं के लिए अब चापलूसी की भी हद होनी चाहिए..। राजस्थान में ये सब जनता  देख रही है। आने वाले दिनों में कांग्रेसियों का हिसाब कर देगी जनता। 

Latest Videos

ये सब कहा था परसादी लाल मीणा ने राहुल गांधी के लिए 
दरअसल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर परसादी लाल मीणा ने कल एक सार्वजनिक मंच से बयान दिए थे। उन्होनें कहा था कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा देश जोड़ रही है। कन्याकुमारी से कश्मीर और लगभग सभी राज्यों से होकर गुजरने वाली यह यात्रा भगवान राम की अयोध्या से श्रींलंका तक की गई बनवास यात्रा से भी कहीं बड़ी और विशाल है। इस बयान को लेकर  लगातार खिचाई हो रही है।

राजस्थान में चल रही इन बयानबाजी के बीच देर शाम राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के साथ आंध्र प्रदेश में कदम रख चुके हैं। वे कर्नाटक से अलुरु निर्वाचन क्षेत्र के हलहरवी पहुंचे हैं। आज दोपहर में आंध्रप्रदेश में पीसी की भी तैयारी है। बताया जा रहा है कि यह यात्रा 21 अक्टूबर तक आंध प्रदेश में ही जारी रहने वाली है।

यह भी पढ़े- CM के एक ट्वीट से टूटे हजारों युवाओं के सपने, जानें अशोक गहलोत ने क्या लिखा

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो: सबसे आगे मोदी, गायब दिखे बाइडन और कई दिग्गज, क्या है कारण
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
2 सेकेंड और नौकरानी से राजकुमारी बनीं उर्फी #Shorts