राजस्थान में 7 अगस्त तक होगी भारी बारिश, 19 जिलों में अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आपके यहां का मौसम

रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में अनेक स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, 7 अगस्त तक राज्य में बारिश का दौर जारी रहेगा। कई जिलों में अलर्ट जारी।

Pawan Tiwari | Published : Aug 4, 2022 4:29 AM IST

जयपुर. राजस्थान में मानसून फिर झूमकर बरसना शुरू हो गया है। बुधवार को ही पश्चिमी राजस्थान में हल्की से मध्यम तो पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश तक देखने को मिली। जिससे एक बार फिर नदी नाले उफान पर आ गए। इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश का दौर प्रदेश में आगे भी जारी रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार गुरुवार को भी प्रदेश के पूर्वी जिलों में भारी तो पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की बरसात होने की संभावना है। केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में अनेक स्थानों जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर बरसात हो सकती है। जिनमें पूर्वी राजस्थान में बरसात की गति तेज व पश्चिमी राजस्थान में हल्की रहने की संभावना है।

इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के अलवर, बांसवाड़ा, बांरा, भरतपुर, चित्तौडगढ़़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, बूंदी, सवाई माधोपुर और उदयपुर में मेघ गर्जन के साथ भारी बरसात हो सकती है। जबकि अजमेर, भीलवाड़ा, दौसा, जयपुर व टोंक जिलों के अलावा पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बरसात संभव है।

Latest Videos

सात तक जारी रहेगी झमाझम
मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में भारी बारिश का दौर आगामी तीन से चार दिन और जारी रहेगी। इस दौरान पूर्वी राजस्थान में बारिश ज्यादा तथा पश्चिमी राजस्थान में कम होगी। पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश का दौर सात अगस्त को देखा जा सकता है। जबकि पूर्वी राजस्थान में ये चार दिन तक लगातार जारी रहने की संभावना है।

माउंट आबू में हुई सबसे तेज बारिश
इससे पहले बादल बुधवार को भी पूर्वी राजस्थान में जमकर बरसे। इस दौरान जयपुर, सीकर, बारां, झालावाड़ व माउंटआबू समेत कई जिलों में बारिश हुई। जिनमें सर्वाधिक बारिश माउंटआबू में 134 मिमी दर्ज हुई। यहां भारी बरसात से नक्की झील ओवर फ्लो हो गई। वहीं सीकर में हुई तेज बरसात के बाद फतेहपुर टापू में तब्दील नजर आया। जहां एक स्कूल की बस पानी में फंसने के साथ एक हवेली भी ढह गई।

इसे भी पढ़ें-   BF को भाई बनकर साथ लाई दुल्हन, शादी के 3 दिन बाद ही बेटी की करतूत से शर्म से पानी-पानी हुए माता-पिता

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict