
जयपुर. राजस्थान में मानसून फिर झूमकर बरसना शुरू हो गया है। बुधवार को ही पश्चिमी राजस्थान में हल्की से मध्यम तो पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश तक देखने को मिली। जिससे एक बार फिर नदी नाले उफान पर आ गए। इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश का दौर प्रदेश में आगे भी जारी रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार गुरुवार को भी प्रदेश के पूर्वी जिलों में भारी तो पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की बरसात होने की संभावना है। केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में अनेक स्थानों जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर बरसात हो सकती है। जिनमें पूर्वी राजस्थान में बरसात की गति तेज व पश्चिमी राजस्थान में हल्की रहने की संभावना है।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के अलवर, बांसवाड़ा, बांरा, भरतपुर, चित्तौडगढ़़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, बूंदी, सवाई माधोपुर और उदयपुर में मेघ गर्जन के साथ भारी बरसात हो सकती है। जबकि अजमेर, भीलवाड़ा, दौसा, जयपुर व टोंक जिलों के अलावा पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बरसात संभव है।
सात तक जारी रहेगी झमाझम
मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में भारी बारिश का दौर आगामी तीन से चार दिन और जारी रहेगी। इस दौरान पूर्वी राजस्थान में बारिश ज्यादा तथा पश्चिमी राजस्थान में कम होगी। पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश का दौर सात अगस्त को देखा जा सकता है। जबकि पूर्वी राजस्थान में ये चार दिन तक लगातार जारी रहने की संभावना है।
माउंट आबू में हुई सबसे तेज बारिश
इससे पहले बादल बुधवार को भी पूर्वी राजस्थान में जमकर बरसे। इस दौरान जयपुर, सीकर, बारां, झालावाड़ व माउंटआबू समेत कई जिलों में बारिश हुई। जिनमें सर्वाधिक बारिश माउंटआबू में 134 मिमी दर्ज हुई। यहां भारी बरसात से नक्की झील ओवर फ्लो हो गई। वहीं सीकर में हुई तेज बरसात के बाद फतेहपुर टापू में तब्दील नजर आया। जहां एक स्कूल की बस पानी में फंसने के साथ एक हवेली भी ढह गई।
इसे भी पढ़ें- BF को भाई बनकर साथ लाई दुल्हन, शादी के 3 दिन बाद ही बेटी की करतूत से शर्म से पानी-पानी हुए माता-पिता
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।