राजस्थान से बड़ी खबर: कन्हैया लाल हत्याकांड के 10 दिन बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे प्रदेश दौरे पर

राजस्थान में देश के गृहमंत्री शनिवार 9 जुलाई को करने वाले है दौरा। उदयपुर हत्याकांड के 10 दिन बाद है यह दौरा। पीड़ित परिवार से मिलने भी जा सकते हैं शाह। सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर बेहद अहम माना जा रहा है यह दौरा।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 8, 2022 2:04 PM IST / Updated: Jul 08 2022, 07:37 PM IST

जयपुर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल जयपुर आ रहे हैं । भारतीय जनता पार्टी ने इसकी तैयारियां आज से शुरू कर दी है । शनिवार 9 जुलाी को जयपुर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के बाद बैक टू बैक उनके कई कार्यक्रम है। कई बैठक आयोजित होनी है। लेकिन इन सबके बीच यह भी कयास लगाया जा रहा है, कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उदयपुर में रहने वाले कन्हैया लाल के परिवार से मिलने जा सकते हैं। साथ ही परिवार को लेकर भी कई घोषणाएं की जा सकती है। दरअसल कन्हैया लाल की हत्या  के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान आया था कि प्रधानमंत्री और होम मिनिस्टर देश से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करें ।  प्रधानमंत्री और होम मिनिस्टर ने उस समय तो ऐसी कोई अपील नहीं की लेकिन अब होम मिनिस्टर खुद राजस्थान आ रहे हैं। 

 इसलिए राजस्थान आ रहे हैं, अमित शाह
 दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं से विचार विमर्श करने आ रहे हैं। चुनाव से डेढ़ साल पहले यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। गृह मंत्री के आगमन को लेकर पहले से ही कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन से पहले उनकी सिक्योरिटी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने राजस्थान में मोर्चा संभाल लिया है। बताया जा रहा है कि पार्टी मीटिंग के अलावा सात अलग-अलग मुद्दों को लेकर कई बैठक होनी है । 

Latest Videos

शुक्रवार से शुरू कर दी गई है तैयारियां 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए भाजपा मुख्यालय से आज से ही तैयारियां शुरू कर दी गई है । जयपुर में होने वाली बैठक भाजपा के मुख्यालय में होगी । यह बैठक पार्टी से संबंधित होगी। उसके बाद एक अन्य महत्वपूर्ण बैठक आंतरिक सुरक्षा को लेकर होगी।  इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं । राजस्थान के अलावा हरियाणा , पंजाब,  हिमाचल प्रदेश,  दिल्ली , चंडीगढ़,  जम्मू कश्मीर और लद्दाख के विभिन्न आंतरिक और बाहरी मुद्दों पर मंथन होना बताया जा रहा है। इनमें अलग-अलग राज्यों में चल रहे विवाद,  सुरक्षा बल, सुरक्षा बंदोबस्त, साइबर सिक्योरिटी, साइबर अपराध,  बॉर्डर सिक्योरिटी , आंतरिक सुरक्षा , सीमा पार से आने वाला नशा समेत कई मुद्दे शामिल है। राजस्थान सरकार भी इस बैठक की तैयारी कर रही है।
 

यह भी पढ़े-उदयपुर मर्डर के बाद अशोक गहलोत का सवाल- देश की जनता को संबोधित क्यों नहीं कर रहे पीएम मोदी और अमित शाह?

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024