यात्रीगण कृपया ध्यान दें: जनरल डिब्बे का टिकट लेने वालों के अब नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, आ गई यह खास ऐप

Published : Nov 15, 2022, 07:20 PM IST
यात्रीगण कृपया ध्यान दें: जनरल डिब्बे का टिकट लेने वालों के अब नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, आ गई यह खास ऐप

सार

रेलवे स्टेशन पर जनरल डिब्बों पर यात्रियों की टिकट लेने की लंबी कतार को देखते हुए अब रेलवे जनरल टिकट बुकिंग एप लेकर आया है। इसके चलते अब स्टेशन जाए बिना ही सामान्य कोच में रिजर्वेशन मिल जाएगा। इससे यात्रियों को लंबी लंबी लाइन में खड़े होने से राहत मिलेगी।

जयपुर (jaipur). रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब जल्द ही रेलवे स्टेशन पर जनरल टिकट के लिए लगने वाली लंबी-लंबी लाइनें खत्म होने वाली है। अब यात्री रेलवे स्टेशन पर जाकर एक मोबाइल app के जरिए भी जनरल टिकट बुक कर सकते हैं। इसका अलग से कोई चार्ज भी नही लगेगा। हालाकि इसकी कुछ सीमा भी है जिनको जानना जरूरी है। इसकी जानकारी के लिए पढ़िए पूरी खबर।

रेलवे ने लॉन्च किया बिना रिजर्व कोच के लिए रिजर्वेशन एप
दरअसल रेलवे ने यूटीएस एप्लीकेशन लॉन्च की है। जिसके तहत रेलवे स्टेशन से 5 किलोमीटर के दायरे में कोई भी यात्री जो जनरल डिब्बे में सफर करना चाहता है। वह अपने मोबाइल से ऑनलाइन ही टिकट बुक कर पाएगा पूर्णविराम हालांकि अभी लोगों को घर बैठे यह सुविधा नहीं मिलेगी। इसके लिए रेलवे स्टेशन के 5 किलोमीटर के दायरे में जाना होगा। सेवा का उपभोग ज्यादा होने पर रेलवे से 20 किलोमीटर तक भी बढ़ा सकता है। हालांकि इसमें अभी करीब 1 साल का समय लग सकता है।

लंबी लाइन पर लगेगी रोक
हालांकि भले ही रेलवे स्टेशन पर लगने वाली लाइनों को रोकने के लिए रेलवे ने यह ऐप लांच कर दिया हो। लेकिन अब भी सबसे बड़ी चुनौती लोगों को इस ऐप के बारे में जागरूक करना होगा। क्योंकि जनरल डिब्बों में आज भी ज्यादातर लेबर क्लास ही सफर करते हैं। जो स्मार्ट मोबाइल फोन तक ही यूज नहीं करते हैं। 

गौरतलब है कि इससे पहले भी रेलवे ने रेलवे स्टेशन पर ऑनलाइन टिकट मशीन और एजेंटों की नियुक्ति की थी। लेकिन यात्रियों की कम जागरूकता के चलते और इन मशीनों पर एजेंटों के बराबर ड्यूटी नहीं देने के कारण काउंटर पर ही ज्यादा भीड़ रहती थी। जिसके बाद अब रेलवे ने यह ऐप लांच की है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची